13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरामन बाबा मंदिर के दान पात्र से चार लाख की राशि पार

प्रतापपुरा स्थित हीरामन बाबा के मंदिर का है मामला

2 min read
Google source verification
Hiranan Baba temple donates four lakh rupees

हीरामन बाबा मंदिर के दान पात्र से चार लाख की राशि पार

बांदीकुई. ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के हीरामन बाबा के मंदिर से चोर बुधवार रात दान पात्र चुराकर ले गए। बाद में राशि निकालकर दान पात्र को खेत में पटक गए। घटना का पता गुरुवार सुबह लोगों के खेत पर जाने पर दान पात्र पड़ा दिखाई देने पर लगा।

दानपात्र में करीब चार लाख रुपए की राशि होना बताया जा रहा है। सूचना पर सिकंदरा थाना प्रभारी कुशालसिंह ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। खेत में पड़ा खाली दानपात्र पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंदिर में गोठिया हजारीलाल सो रहा था कि रात को चोर मंदिर से दानपात्र को उठाकर खेतों में ले गए।

इसकी मंदिर में सो रहे हजारीलाल को भनक तक नहीं लगी। दानपात्र भी काफी भारी था। इससे प्रतीत होता है कि चोरों की संख्या दो से अधिक थी। चोरों ने दानपात्र को सुनसान जगह खेत में रखकर उसमें रखी राशि तो निकाल ली और दानपात्र को खेत में ही पटक गए। ग्रामीणों न बताया कि इस मंदिर में वर्ष में दो बार मेला भरता है और आगामी 23 अप्रेल को मेला भरना है। जिसकी तैयारियां भी की जा रही है। मेला भरने के दूसरे दिन इस दानपात्र को खोला जाना तय था, लेकिन इससे पहले ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। क्षेत्र में दानपात्र चोरी की पहली घटना है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष चोरी की घटना को लेकर आक्रोश जताया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य चरणसिंह बैंसला व कांग्रेस जिला सचिव सुनील बैंसला ने बताया कि यदि पुलिस की ओर से पांच दिवस में आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा नहीं किया गया तो आमजन को आन्दोलन पर उतारू होना पड़ेगा। इस पर थाना प्रभारी कुशालसिंह ने मामले की जांच कर शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा किए जाने का भरोसा दिलाया। इस पर ग्रामीण शांत हुए।


विवाहिता की संदिग्ध मौत
बांदीकुई. थानान्तर्गत ग्राम पंचायत अरनिया के कीरतपुरा गांव के समीप स्थित जोगियों की ढाणी में गुरुवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस वृत्ताधिकारी सुरेशचंद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत अरनिया के कीरतपुरा के समीप स्थित ढाणी में मनभरी देवी योगी (20) पत्नी ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही घटना की हकीकत का पता चल सकेगा। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


वाहनों पर लगाए स्टीकर
सिकराय विधानसभा क्षेत्र सिकराय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहनों पर स्टीकर लगाए। इस दौरान चुनाव शाखा प्रभारी मनोहरलाल मीणा सहित कई कर्मी मौजूद थे।