
लालसोट. राजस्थान गुर्जर महासभा एवं गुर्जर समाज के तत्वावधान में मंगलवार को देवनारायण शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के युवा व महिलाएं नाचते गाते शामिल हुए। इस दौरान घुड़सवारों ने करतबों से लोगों को रोमाचिंत भी किया। शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से रवाना होकर झरंडा चौक, सदर बाजार, आजाद चौक,बस स्टेण्ड, कोथून रोड़ से गुजरती हुई दुबारा देवनारायण मंदिर पहुंची।
इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला व युवा देवनारायण भजनों पर थिरकते हुए जा रहे थे। शोभायात्रा के दौरान कई बार एनएच 11 ए पर आने से कई बार यातायात भी अवरुद्ध हुआ। जिस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना की अगुवाई में पुलिस बल ने कड़ी मशक्त के बाद यातायात सुचारू कराया गया।
शोभायात्रा के समापन के बाद समाज की आम सभा का आयोजन किया गया, इसमे जिला अध्यक्ष रामचंद्र खटाणा, तहसील अध्यक्ष सुमेरसिंह, कोषाध्यक्ष सुरज्ञान डोई, सुवालाल गुर्जर, कमलसिंह सोनंदा, पप्पू डोई, कृष्ण मुरारी, विनोद गुर्जर, जयराम गुर्जर, चंदन गुर्र्जर समेत कई जनों ने भी विचार प्रकट करते हुए देवनरायण मंदिर निर्माण,सामाजिक एकजुटता, शिक्षा को बढ़ावा व बालिकों को शिक्षा ग्रहण कराने पर बल दिया।(नि.प्र.)
कृषि मण्डी में किसानों की चहल पहल बढी
लालसोट. कृषि मण्डी में किसानों की चहल पहल बनी रही। विगत एक पखवाड़े से मण्डी बंद होने के बाद मंगलवार को मण्डी की सभी दुकानों पर कृषि जिन्सों की नीलामी के बाद तुलाई व भरती का कार्य सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। मण्डी बंद के दौरान किसानों का माल जो एकत्रित हो गया था, उसकी भी नीलामी का कार्य भी हुआ। मण्डी मेें किसानों की आवक शुरू हो गई। किसान कृषि जिंस भी मण्डी में लेकर आए। मण्डी में ग्वार के भाव एक सौ रूपयें क्विंटल की तेज भी रही।
गौरतलब है कि गत दिनों पल्लेदार संघ एवं व्यापारियों के बीच सरसों व तिल की भरती 50 किलो करने एवं मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण मण्डी 13 दिन तक बंद रही। इसके पश्चात शनिवार को दोनेा पक्षों में आपसी सहमति बन पाई। इसमें मजदूरी वर्तमान दर से 18 प्रतिशत बढ़ाने एवं सरसों व तिल की भरती 50 किलो 31 मई के पश्चात करने का निर्णय किया गया।(नि.सं.)
Published on:
23 Jan 2018 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
