8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकराय के खेड़ी रामला गांव की दो सगी बहनें बनी आईएएस

सिकराय क्षेत्र से अनामिका, अंजलि व अरविंद का आईएएस में चयन    

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Mahesh Jain

Aug 04, 2020

सिकराय क्षेत्र से अनामिका, अंजलि  का आईएएस में चयन

सिकराय के खेड़ी रामला गांव की दो सगी बहनें बनी आईएएस

मानपुर.दौसा. सिकराय के खेड़ी रामला निवासी दो सगी बहनें व नाहरखुहरा निवासी एक जने का प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। खेड़ीरामला निवासी रमेश चंद मीणा की दो बेटियों अनामिका व अंजलि मीना का प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर गांव में खुशी की लहर है। रमेश चंद मीणा ने बताया कि अनामिका 6 महीने पहले ही अडानी ग्रुप में इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और छोटी बेटी अंजलि का आईआईएम अहमदाबाद में सलेक्शन हुआ है, जो ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रही है। दोनों बहनों ने सपना साकार कर दिया है। अनामिका ने 116वीं रैंक व अंजलि ने 494 रैंक लाकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि खेड़ी रामला गांव को छोड़े हुए कई साल हो गए हैं। लेकिन वे अवसर मिलने पर गांव आते रहते हैं।

अरविंद मीना ने प्राप्त की 676वीं रेंक: अभावों में भी अर्जित की सफलता
नाहर खोहरा निवासी अरविंद मीना ने आईएएस में 676वीं रेंक प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी बहुत गरीब परिवार से हैं। गांव में शिक्षा को लेकर बहुत जागृति नहीं है। पिताजी का एक सपना था कि उनका पुत्र एक दिन उच्च अधिकारी बने, रात दिन मेहनत कर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने प्रशासनिक सेवा में चयन होने का श्रेय मात पिता को दिया। मामा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने हर मोर्चे पर आगे बढऩे के लिए पूरा सहयोग दिया है। अरविंद अभी सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर कार्यरत है। उनका गांव पहाड़ों के नीचे बसा हुआ है जहां पर नेटवर्किंग की भी सबसे अधिक समस्या बनी रहती है। लेकिन सफलता ने साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हो तो कितने ही अभाव क्यों ना हो, अनुकूल हो जाते हैं।