scriptआईजी मानव अधिकार दौसा दौरे पर, कहा: हर महकमे में होती है सुधार की गुंजाइश | IG Human Rights on Dausa tour, said: There is scope for improvement in | Patrika News

आईजी मानव अधिकार दौसा दौरे पर, कहा: हर महकमे में होती है सुधार की गुंजाइश

locationदौसाPublished: Feb 26, 2021 03:39:09 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

आईजी मानव अधिकार दौसा दौरे पर, कहा: हर महकमे में होती है सुधार की गुंजाइश

आईजी मानव अधिकार दौसा दौरे पर, कहा: हर महकमे में होती है सुधार की गुंजाइश

दौसा. मानव अधिकार आईजी विपिन पांडे दो दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार को सदर थाने में पहुंचे और थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आईजी ने दौसा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

आईजी ने दौसा सर्किल क्षेत्र के कोतवाली थाना, सदर, महिला व सैंथल थानों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की कमियां और अच्छाइयों की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को सौंपी जाएगी, ताकि आगामी योजना तैयार की जा सके। हर महकमे में सुधार की गुंजाइश होती है, पुलिस में भी सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने लंबित मामले में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी मामले दर्ज होते हैं, उनका शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जाए।

नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

दौसा. जिले में एक थाना इलाके के गांव में खेत पर पिता को खाना देकर लौट रही नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा अश्लील हरकत कर वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार एक गांव की नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज करवाया कि 20 जनवरी को करीब दोपहर तीन बजे उसकी पन्द्रह वर्षीय पुत्री उसको खेत में खाना देकर वापस घर लौट रही थी।

इसी दौरान रास्ते में दो आरोपितों ने रोककर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए फोटो व वीडियो बनाकर उससे गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगे। जहां से उसकी नाबालिग पुत्री ने घर आकर जानकारी दी। 24 फरवरी को उसकी नाबालिग पुत्री उसके मकान के सामने खड़ी थी। जहां अचानक बाइक से फिर दोनों आरोपी आए और गाली-गलौच कर धमकाकर चले गए। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर नाबालिग को गलत काम करने के लिए ब्लैकमेल करने एवं उसके चाचा के साथ मारपीट सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईजी मानव अधिकार दौसा दौरे पर, कहा: हर महकमे में होती है सुधार की गुंजाइश

ट्रेंडिंग वीडियो