13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाफ बाजू की शर्ट व चप्पल पहन कर परीक्षा देंगे ‘भावी अधिकारी’

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
Rpsc

हाफ बाजू की शर्ट व चप्पल पहन कर परीक्षा देंगे 'भावी अधिकारी'

दौसा. जिला मुख्यालय पर रविवार को आरएएस (प्री) परीक्षा निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा में अधिकारी बनने का सपना लेकर 11 हजार 933 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा होगी। जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 9 सरकारी व 32 परीक्षा केन्द्र प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में बनाए गए हैं। इन परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन जायजा ले रहे हैं। 20 अभ्यर्थियों पर एक वीक्षक लगाया जाएगा।


अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीरसिंह चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए केन्द्राधीक्षक, वीक्षक व उडऩदस्ते में लगाए जाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा ने कर दी है। परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी फुल बाजू की शर्ट या महिलाएं फुल बाजू के ब्लाउज पहनकर आएंगी तो उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि अभ्यर्थी हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, पांव में हवाई चप्पल या बिना मौजे के सैंडल पहनकर आएं। यदि कोई जूते व मौजे पहनकर आया तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार महिलाओं को भी हाफ बाजू का ही कुर्ता व ब्लाउज आदि पहनकर आना होगा। हाथों में लाख व कांच की चूडिय़ों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवर नहीं पहनकर आ सकते। मोबाइल, घड़ी एवं किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को अन्दर नहीं ले जाने दिया जाएगा। फोटो युक्त पहचान पत्र एवं पारदर्शी पैन को परीक्षा केन्द्र में ले जा सकते हैं।


सर्विलेंस पर हैं संदिग्धों के मोबाइल नम्बर


दौसा में पिछले वर्षों कई प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के विभिन्न मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर बाहर के अपराधी आकर नकल करा कर चले जाते हैं। ऐसी घटना इस परीक्षा में नहीं हो, इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है। जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कई संदिग्धों के मोबाइल नम्बर सर्विलेंस पर लगा रखे हैं। उन्होंने गड़बड़ी करने के प्रयास किए तो पकड़े जाएंगे।


तैनात रहेगा जाप्ता


पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-पांच का जाप्ता तैनात किया जाएगा। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेगी। वहीं सभी अधिकारी सक्रिय रह कर डयूटी करेंगे।