script

मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में नियम की उड़ीं धज्जियां, फिर भी प्रशासन को शिकायत मिलने का इंतजार

locationदौसाPublished: Aug 17, 2020 10:57:06 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

अनदेखी: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, कलक्टर बोले, कोई शिकायत करेगा तो करेंगे कार्रवाई

मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में नियम की उड़ीं धज्जियां, फिर भी प्रशासन को शिकायत मिलने का इंतजार

मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में नियम की उड़ीं धज्जियां, फिर भी प्रशासन को शिकायत मिलने का इंतजार

दौसा. गीजगढ़. राज्यभर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से विधानसभा सत्र तक में राज्य सरकार सामुदायिक दूरी और बचाव के लिए निर्धारित गाइड लाइन की पालना कर रही है। इसके उलट गीजगढ़ क्षेत्र के बांकली बालाजी मंदिर परिसर में सोमवार को राज्यमंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गईं।
खास बात यह है कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ब्लॉक कांग्रेस सिकराय व भाण्डारेज के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन । जिला कलक्टर तक को यह बात पता है। इसके बावजूद सीधे कार्रवाई की बजाय उन्हें किसी के शिकायत करने का इंतजार है। इससे पहले रविवार को दौसा विधायक मुरारीलाल मीना भी ऐसे ही एक बैठक कर चुके हैं।
कोरोना काल में नियमानुसार कोई सामूहिक सम्मेलन या सभा आयोजित नहीं की जा सकती। यदि जरूरी है तो जिला प्रशासन की पूर्वानुमति अनिवार्य है। जिला प्रशासन के अनुसार सम्मेलन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। सम्मेलन में कोरोना गाइड लाइन की भी धज्जियां उड़ीं। इसमें सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया। अधिकांश लोग भी बिना मास्क के लिए नजर आए।

नहीं ली अनुमति
मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन की हमें ना तो कोई जानकारी दी ना ही कोई अनुमति ली। फिलहाल इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलेगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीयूष समारिया, जिला कलक्टर, दौसा
भाजपा का षड्यंत्र नाकाम : भूपेश
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि कांग्रेस उनकी मां-बाप है। इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के नेतृत्व ने उसे करारा जवाब दिया है। उन्होंने आगामी पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व प्रधान किशनप्यारी मीणा, शिंभूदयाल तिवाड़ी, बादाम देवी, लटूरमल सैनी, टीकम चंद शर्मा, अमर सिंह, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी में नियम की उड़ीं धज्जियां, फिर भी प्रशासन को शिकायत मिलने का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो