दौसा

छात्राओं को दी स्वच्छता की जानकारी

विद्यालयों में आयोजित किए कार्यक्रम

2 min read
Mar 02, 2019
छात्राओं को दी स्वच्छता की जानकारी

दौसा . स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) पर चुप्पी तोड़ो दिवस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति दौसा की सभी ग्राम पंचायतों की बालिका माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया गया।


कार्यक्रम में किशोरी अवस्था वाली बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। ब्लॉक स्तर से लिया गया प्रशिक्षण सम्भागियों ने स्कूलों में जाकर सवच्छता की जानकारी दी गई। पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत भाण्डारेज की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चुप्पी तोड़ो दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की महिला कर्मचारी शांति देवी ने सैनेट्री नैपकन का उपयोग करें एवं उपयोग किए गए सैनेट्री नैपकिन के सुरक्षित निपटान कर उसे कागज में लपेट कर जमीन में गाड़ दे या फिर जला दें। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक गिर्राज सोनी आदि मौजूद थे।


लवाण . लवाण पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से सरकारी विघालयों में महावारी चुप्पी तोड़ो दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रामवतार मीणा, स्वच्छता ब्लॉक समन्वयक हितेन्द्र गुर्जर व पंचायत प्रसार अधिकारी आशाराम महावर ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में बताया कि महावारी के समय महिलाएं व छात्राएं लज्जा शर्म महशूस करती है यह प्रकृति की देन है। महावारी चुप्पी कार्यक्रम सरकार ने इसलिए चलाए हंै ताकि वे इस अन्धविश्वास में नहीं आकर दैनिक कार्य में कोई बदलाव नहीं लाएं।प्रधानाध्यापक प्रेमवीरसिंह, रामजीलाल आदि मौजूद थे।


लालसोट. रामगढ़ पचवारा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चुप्पी तोड़ो दिवस के तहत महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला हुई। इसमें किशोरियों व ग्रामीण महिलाओं को महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन सरपंच सुशीला मीना एवं प्रधानाचार्य अंजू शर्मा ने किया।

ट्रेनर राजकुमार मीना, मीरा मीना, कुलसुम बानो, बाबूलाल महावर एवं दीपक गुप्ता समेत कई जनों ने भी विचार प्रकट किए। इसी तरह लालपुरा गांव केे राउमावि में भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत चुप्पी तोड़ो दिवस के तहत महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला हुई। सरपंच ओमप्रकाश बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी विकासकुमार बैरवा आदि मौजूद रहे।

Published on:
02 Mar 2019 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर