25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview: दौसा कलक्टर कमर चौधरी ने की समूहों से संवाद की पहल

Interview: Dausa District Collector IAS Qamar ul Zaman Choudhary- बातचीत से सामने आती हैं समस्याएं व समाधान

2 min read
Google source verification
Interview: दौसा कलक्टर कमर चौधरी ने की समूहों से संवाद की पहल

Interview: दौसा कलक्टर कमर चौधरी ने की समूहों से संवाद की पहल

दौसा. युवा ऊर्जा से परिपूर्ण जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी को दौसा जिले में पदभार ग्रहण अभी तीन सप्ताह हुए हैं, लेकिन लगातार समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद व विभागवार सरकारी मीटिंगों में सवाल-जवाब के अंदाज से वे चर्चा में आ गए हैं। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर भी आई और वैक्सीनेशन पूर्ण करने की चुनौती भी रही। राजस्थान पत्रिका ने जिला कलक्टर से जिले के विकास व क्रियाकलापों पर बातचीत की।

Interview: Dausa District Collector IAS Qamar ul Zaman Choudhary

सवाल- जनता से लगातार संवाद कर क्या प्लानिंग कर रहे हैं?
जवाब- किसी भी शहर को जानने के लिए अलग-अलग ग्रुप्स से वार्ता करना जरूरी समझता हूं। इससे मुद़्दे तो पता चलते ही हैं, साथ ही समाधान मिलते हैं। अपने स्तर पर क्या काम हो सकते हैं तथा सरकारी को भेजने के लिए लंबी प्लानिंग क्या हो सकता है, यह सब वन टू वन बातचीत से आसान हो जाता है। संवाद के माध्यम से सभी के साथ मिलकर विकास करने का मैसेज व मिशन है।

सवाल- जिले में आते ही पहली चुनौती क्या पाई?
जवाब- कोरोना की तीसरी लहर के बीच यहां वैक्सीनेशन की स्थिति कमजोर मिली। दौसा जिला प्रदेश में 32वें नंबर पर था। चिकित्सा मंत्री यहीं के हैं तो उनका भी फोकस जिले में शीघ्र 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन था। मुख्यमंत्री के निर्देश भी यही थे तो मिशन मोड पर काम किया। चिकित्सा विभाग को अन्य सभी टीमों के साथ जोड़ा तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को लगाया। 15 दिन अभियान चलाकर काम किया तो बेहतर परिणाम मिले और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया। इसके लिए दौसावासियों का भी आभार, जिनका सकारात्मक सहयोग मिला।

सवाल- कोरोना से निपटने के लिए आगे क्या रणनीति?
जवाब- वैक्सीनेशन ही कोरोना से निपटने का हथियार है। प्रथम चरण का 100 प्रतिशत पूरा कर लिया है। अब दूसरी डोज व प्रिकॉशन डॉज पर फोकस रहेगा। अस्पतालों में मरीजों को समय पर चिकित्सक व सुविधाओं का लाभ मिले, इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

सवाल- पानी की समस्या से किस तरह निपटा जाएगा?
जवाब- लोगों से संवाद में महसूस किया है कि जिले में अधिकतर समस्याएं पानी से जुड़ी हुई हैं। सरकार ने ईसरदा बांध परियोजना शुरू की है। परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों को बुलाकर तीन दिन पहले चर्चा की है। बांध का निर्माण जून 2023 तक होने की संभावना जल संसाधन विभाग ने जताई है। इसके साथ ही पेयजल वितरण के लिए सिस्टम तैयार करने के लिए जलदाय विभाग को मॉनिटर किया जाएगा।

सवाल- जिला मुख्यालय का सौन्दर्यीकरण सुधारने के लिए क्या करेंगे?
जवाब- शहर के प्रबुद्धजनों से चर्चा की है। इसमें कई बिंदु सामने आए हैं। ड्रेनेज, भारी वाहनों का प्रवेश, सफाई, ठेले व टेम्पो के बेतरतीब खड़े रहने आदि कई मुद्दे लोगों ने बताए हैं। इन सभी के निराकरण के लिए उपखण्ड अधिकारी, नगर परिषद आदि को निर्देश दिए हैं। शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कोई संस्था आगे आती है तो उसका भी स्वागत है। कुछ समय में सुधार नजर आने लगेगा।

सवाल- विकास के लिए किस तरह की प्लानिंग है?
जवाब- बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं तो किसी ना किसी कारण से अधूरे रह गए, उनको रिव्यू किया है। औद्योगिक समिट में किए गए एमओयू को धरातल पर उतारा जा रहा है। सरकार की आमजन से जुड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग कर परिणाम देने के लिए प्रयासरत हैं। हर विभाग से बेस्ट रिजल्ट देने की कोशिश है।

Interview: Dausa District Collector IAS Qamar ul Zaman Choudhary


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग