31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध कोई बड़ी बात है क्या, वो तो होते हैं: परसादीलाल

बैंक लूट प्रकरण को लेकर बोले चिकित्सा मंत्री

less than 1 minute read
Google source verification
अपराध कोई बड़ी बात है क्या, वो तो होते हैं:  परसादीलाल

अपराध कोई बड़ी बात है क्या, वो तो होते हैं: परसादीलाल

दौसा. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने पत्रकारों से बातचीत में उनके विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अपराधों व बैंक लूट मामले को लेकर कहा कि अपराध कोई बड़ी बात है क्या, वो तो होते हैं। उनको रोकने के लिए अपराधियों को पकड़ कर कार्रवाई कर रहे हैं। पहले वाले फायरिंग के मामले में भी अपराधी पकड़े गए थे।


वहीं राज्य में पेपर लीक प्रकरण को लेकर परसादी ने कहा इसमें कोई भी नेता दोषी नहीं हैं, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह झूठे हैं। मंत्री ने कहा सीबीआई को जांच देने का कोई फायदा नहीं है। पूर्व में दी गई जांचों में कुछ नहीं निकला। राज्य सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। दोषियों को जेल भेज दिया गया है। उनके भवनों पर बुलडोजर चलाया है। कड़े कानून भी लाई है, जबकि गत भाजपा सरकार के समय लीक हुए पेपर के मामलों में कार्रवाई नहीं की गई।


वहीं ईआरसीपी के मामले में दौसा आए केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के बयान पर पलटवार करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 2005 के समझौते के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार से एनओसी की कोई जरूरत नहीं है। केन्द्र सरकार बिना बात रोड़े अटका रही है। इसमें पेयजल व सिंचाई के पानी का इंतजाम व दौसा जिले के गांधों को जोड़ राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जानी चाहिए।

Story Loader