11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेईएन ने लगवाया ताला, संसदीय सचिव हुए नाराज

विद्युत निगम कार्यालय में बखेड़ा

2 min read
Google source verification
mahwa mla

जेईएन ने लगवाया ताला, संसदीय सचिव हुए नाराज

महुवा. विद्युत निगम जीएसएस में उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले सामान को कनिष्ठ अभियंता के निर्देश पर गेटमैन ने बाहर ले जाने से रोक दिया। गेटमैन ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इसे लेकर विद्युत निगम में मौजूद उपभोक्ताओं ने संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुड़ला को अवगत करवाया।

इस पर संसदीय सचिव ने उपभोक्ता एवं कर्मचारियों से जानकारी लेकर विभाग के आलाधिकारियों को अवगत करवाया। वे कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को महुवा बुलवाने की मांग पर अड़े रहे। लगभग एक घण्टे बाद पहुंचे अधीक्षण अभियंता एनएस गौरसिया ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। इसके बाद एसई ने मामले की जांच अधिशासी अभियंता को सौंप सौंप कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

इधर एसई ने बिजलीघर के मुख्य गेट का ताला खुलवाया। वहीं मामले को लेकर संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुड़ला ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चार घंटे तक उपभोक्ता परेशान होते रहे।

सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए निकाली लॉटरी


दौसा. जिला कलक्ट्रेट में गुरुवार को नगर परिषद दौसा में सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए दूसरे दिन भी लॉटरी निकाली गई। हालांकि उच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना में परिणाम घोषित नहीं किए गए। नगरपरिषद दौसा सहित जिले की बांदीकुई व लालसोट नगरपालिकाओं में गत दिनों से आवेदन लेकर सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

इसके चलते नगर परिषद दौसा में सफाईकर्मियों की भर्ती लॉटरी निकाली गई, लेकिन कोर्ट द्वारा परिणाम जारी नहीं करने एवं नियुक्ति नहीं देने पर रोक लगा देने से लॉटरी होने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किए गए। लॉटरी निकालने के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस की माकूल व्यवस्था होने के कारण शांति बनी रही। गौरतलब है कि बुधवार को भी कलक्ट्रेट में बांदीकुई में 16 व लालसोट में 14 सफाईकर्मी पदों के लिए भर्ती लॉटरी निकाली गई थी।