17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘मेरे गले की घंटी इनके गले में लटक जाए’, एक कार्यक्रम में बोले किरोड़ी लाल; राजनीति के गिरते स्तर पर भी जताई चिंता

किरोड़ी लाल मीना ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
dausa news

व्यापार महासंघ अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम

Kirodi Lal Meena News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की है। दौसा जिले के लालसोट में व्यापार महासंघ अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि राजनीति की दुर्दशा हो गई, सब कमाने के लिए आ रहे है। ऐसे में जनता को देखना होगा कि जिसे हम वोट देने जा रहे है, वह आदमी कैसा है।

कार्यक्रम में मीना ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ भी दिलाई एवं व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा भी दिलाया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कार्यक्रम में इशारों-इशारों में कई बातें कही। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे मंत्री नही रहना चाहते है। किरोड़ी लाल ने कहा कि पपलाज माता से प्रार्थना है कि उनके गले में मौजूद यह घंटी इनके यानि विधायक रामबिलास मीना के गले में लटक जाए।

'राजनीति में सब कमाने के लिए आ रहे है'

उन्होने कहा कि आज कल जो भी नेता राजनीति में आ रहा है, वह भटक गया है, राजनीति की दुर्दशा हो गर्ई। सब कमाने के लिए आ रहे है। अगर कोई चुनाव में 5 करोड़ खर्च करेगा तो वह 50 करोड़ कमाएगा और जनता को लूटेगा। जो राजनीति में अभी दुराचरण हुआ है, अनैतिक आचरण हुआ है और भारी भ्रष्टाचार फैला है। यह देश व लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमको इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा कि, जिसे हम वोट देने जा रहे है, वह आदमी कैसा है।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या?

शास्त्री और पटेल का दिया उदाहरण

किरोड़ी लाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं सरदार पटेल की सादगी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज ऐसे नेता ढूंढने से नही मिलते है। भ्रष्टाचार राजनेता कर रहे है, अगर राजनेता ईमानदार होगें तो नीचे बैठा आदमी भ्रष्टाचार नही कर सकता है। उन्होंने नौकरशाही में भी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि नौकरी लगते ही लूटने में लगे हुए है, जैसे लगता है कि जल्दबाजी में कुछ कमाया नही तो प्रलय हो जाएगा। यह दुर्भागपूर्ण है, इसे सुधारने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें : प्यार में भरतपुर की सविता बनी ललित: 15 लाख में करवाया जेंडर चेंज, पति-पत्नी की तरह रह रहे