13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलाख्याल संगीत दंगल में गीतों से कसे कांग्रेस व भाजपा पर व्यंग्य

हेला ख्याल संगीत दंगल का समापन, रातभर चली गायकी

3 min read
Google source verification
हेलाख्याल संगीत दंगल

लालसोट. यहां 270वें प्रसिद्ध हेलाख्याल संगीत दंगल में विभिन्न संगीत दंगल मण्डलों के कलाकारों ने देश और प्रदेश से लेकर स्थानीय राजनीतिक हालात पर तीखे कटाक्ष करते हुए व्यंग्य बाणों से श्रोताओं को अल्हाहित किया। दंगल में मोदी, राहुल, वसुन्धरा के साथ नोटबन्दी, जीएसटी, उपचुनाव आदि पर भी राग-रागनियां पेश की गई। संगीत दंगल रातभर अनवरत चला रहा। समापन समारोह में गणगौर हेलाख्याल संगीत दंगल के मीडियाओं एवं दंगल में सराहनीय सेवाएं देने वालों को सम्मानित भी किया गया।

समिति अध्यक्ष रतनलाल सैनी, महामंत्री दिनेश अग्रीका, रवि हाड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, गिर्राज हट्टीका, भागचन्द सैनी, वैद्य सुधाकर शर्मा, विजेन्द्र साहु, रोहित पंसारी, सन्तोष जिन्द, दिनेश पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारियों ने लक्ष्मीनाथ मण्डल के मीडिया श्याम ग्रामीण, बजरंग मण्डल श्यामपुरा के रमेश सौखिया, सैनी मण्डल के प्रकाश सैनी, देवनारायण मण्डल सीतोड के रामप्रसाद कुत्र्ता, बजरंग मण्डल जमात के रामावतार सैनी, चतुर्वेदी मण्डल सायपुर के छुट्टन लाल चतुर्वेदी, गणेश मण्डल के ग्यारसी लाल सैनी, हनुमान मण्डल मोहनपुर करौली के निर्मल शर्मा तथा शिव मण्डल के मीडिया अम्बालाल सैनी का सम्मान किया। गणगौर की शोभायात्रा एवं संगीत दंगल में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष रतनलाल सैनी ने हेलाख्याल संगीत दंगल शान्तिपूर्ण होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। दंगल का संचालन अतुल बैनाडा, सूरज सैनी व अभिनव त्रिपाठी ने किया। हेलाख्याल संगीत दंगल में प्रवासी लालसोट हाल निवासी मुम्बई रमेश ग्रामीण ने भी प्रत्येक मण्डल को नकद राशि व साफा बांधकर स्वागत किया। श्रोताओं ने भी संगीत मण्डलों को ईनाम दी। रात्रि को जिला कलक्टर नरेशकुमार शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने भी दंगल सुना।

गणगौर की सवारी निकाली
लालसोट. हेलाख्याल संगीत दंगल समापन के पश्चात दंगल स्थल पर विराजमान गणगौर की सवारी को संगीत मण्डल ने ढोल मजीरों एवं नृत्य के साथ जुलूस निकालते हुए नगरपालिका पहुंचाया। लोगों ने एक-दूसरे के गुलाल भी लगाई।

भीड़ का आलम
दंगल में श्रोताओं में समानता रही। चाहे कोई कितना भी विशिष्ट ही क्यों न हो, उसने जनता के बीच बैठकर ही दंगल देखा। दंगल में इस बार भीड़ का यह आलम था कि जहां अधिकतर लोग बिना दरी के सड़क पर बैठे रहे।

फिल्मी धुनों का पुट
हेला ख्याल संगीत दंगल में विभिन्न मण्डलों ने अपनी गायकी में राग-रागनियों के बीच फिल्मी धुनों का पुट देकर श्रोताओं को बांधे रखा।

खूब किया राजनीतिक गायन व कटाक्ष


गुरुवार रात्रि को संगीत मण्डलों ने विभिन्न राजनीतिक हालातो पर गीत पेश किए। पारख मण्डल के मीडिया प्रकाश सैनी के नेतृत्व में गायक मण्डल ने बाबा रामदेव पर कटाक्ष करते गाया 'आटा-दाल नमकीन मसाले, साबुन तेल, बैचे चूरन-चटनी दवा, तरह-तरह के ब्राण्ड निकाले, क्या जरूरत है याकु बाबाजी क्यों डोले माया कू। मदिरा ब्राण्ड की कसर बची है, लगजा बेचवे तू याकू, पतंजलि के नाम से जूता चप्पल लगजा बेचवा कू इस मण्डल ने कश्मीर मामले पर गाया 'पत्थरबाजी नारेबाजी बहुत हो चुका बन्द करो, जो भारत मां को गाली दे उनका उचित प्रबंध करो, वीर सैनिकों की कुर्बानी का सम्मान जरूरी है।

विधानसभा में भूत प्रेत होने पर गाया 'सुनलो बीजेपी शासन के हाल, भूत प्रेत की बीमारी घुस गई देखो विधानसभा भवन में, तांत्रिक आयो, वाने बतायो। याने चार दिये लुड1काई, अब रीन्हे सब घबराई। जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। सैनी मण्डल के मीडिया पांचूराम सैनी के सानिध्य में मण्डल ने गाया 'अर हेरे नारी शक्ति उत्थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी लक्ष्मी सी प्यारी, माई बाप डॉक्टर हत्यारे मोये गर्भ म क्यों मारी, अर बेटा बेटी है समान मत कोई ***** जांच कराओ। शिव मण्डल के अम्बालाल सैनी के नेतृत्व में 'मण्डल ने चार साल में अब तक कोई काम नहीं करवायो, शोक, मौज, फैशन में याने समय गवायो अरे ध्यान याको जनता पे नदीय गाया। बजरंग मण्डल के मीडिया रमेशचन्द सौखिया ने पार्टी के साथ गाया 'घोटाला काण्ड है भारी, वाकूं जाणे जनता सारी, पीएनबी बैंक से इनने देखो, रकम तो खूब डकारी, ऐ दो हजार जौ से ही ये छुपे है भ्रष्टाचारी, इनकी क्यो नहीं जांच कराई, न्याय कांग्रेस दोषी सारी। गाया।

लक्ष्मीनाथ मण्डल के मीडिया श्याम ग्रामीण के नेतृत्व में मण्डल ने गाया ' लालसोट में बिजली विभाग या खूब ही लूट मचा रही, वीसीआर भरे झूठी बिल ओला-सोला चढ़ा रहे है। अफसर चमच्या मिल के देखो खूब दलाली खा रहे हैं, नहीं एमपी, एमएलए बोले यॉकू, पांच बरस तक अब रोले, कूनसू बोले गाया। देवनारायण मण्डल बड़ी पार्टी ने गाया अरे भूल गई भारत की जनता, अर कांग्रेस के बिना देश का काम नहीं चलता, देखो बीजेपी का राज में तो राशन नहीं मिलता, अरे क मरबो आय गरीबन को। गाया। इसी तरह अन्य गायक मण्डलों ने भी कांग्रेस व भाजपा पर गीतों के माध्यम से व्यंग्य कसे एवं श्रोताओं की वाह-वाही लूटी। (नि.सं.)