
व्याख्याता नीतू गुर्जर की मौत पर हंगामा
महुवा. थाना इलाके के भोपुर शायपुर निवासी व्याख्याता नीतू गुर्जर की सड़क दुर्घटना के बाद जयपुर में इलाज के दौरान मौत होने पर गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने बुधवार को शव महुवा पहुंचने पर गाजीपुर मोड़ पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि नीतू को जानबूझ कर टक्कर मार कर मौत के घाट उतारा गया है। इससे पूर्व भी व्याख्याता के ऊपर इस तरह का हमला हो चुका था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण आरोपितों के हौसले बुलंद थे।
मौत से गुस्साए ग्रामीणों का करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने महुवा की ओर से जाने वाले वाहनों को टोल पर ही रोक दिया। इस दौरान महुवा पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह शेखावत, थाना प्रभारी अमित कुमार, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार, टोडाभीम थाना प्रभारी, सिकंदरा थाना प्रभारी कुशाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ समझाइश की।
इस दौरान मौके पर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने लोगों भी लोगों समझाया। पुलिस द्वारा पांच दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। थानाधिकारी कमल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
चचेरे भाई के साथ आ रही थी घर, पीछे से मारी टक्कर
परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि भोपुर शायपुर निवासी नीतू गुर्जर टोडाभीम के मान्नोज स्थित विद्यालय में व्याख्याता थी। 13 नवम्बर शाम को वह छुट्टी के बाद अपने चचेरे भाई लोकेश गुर्जर के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान करीरी मोड़ के समीप कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
इस दौरान कार करीब 100 मीटर दूर तक बाइक को साथ घसीटती हुई ले गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया था। इसे लेकर शिक्षिका के पिता प्रतापसिंह ने 14 नवम्बर को टोडाभीम थाने में वीरसिंह निवासी पाड़ला जागीर, संतोष सिंह निवासी जगदीशपुरा व खेड़ली निगोतिया निवासी नीरज गुर्जर के खिलाफ पुत्री को जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया था। वहीं मंगलवार शाम शिक्षिका की जयपुर इलाज के दौरान मौत हो गई। दुघर्टना के दिन कार भी पुलिस को घटनास्थल पर जली हुई मिली थी।
Published on:
22 Nov 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
