scriptरीट परीक्षा… मेहमान नवाजी में नहीं छोड़ी कोई कसर | Leave no stone unturned in hospitality | Patrika News

रीट परीक्षा… मेहमान नवाजी में नहीं छोड़ी कोई कसर

locationदौसाPublished: Sep 27, 2021 09:29:37 am

Submitted by:

Rajendra Jain

समाजसेवियों ने परीक्षार्थियों के लिए किए इंतजाम, रहने-खाने की नहीं होने दी कमी

रीट परीक्षा... मेहमान नवाजी में नहीं छोड़ी कोई कसर

नांगल राजावतान में नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का लाभ उठाते परीक्षार्थी।

दौसा. रीट के दौरान प्रदेश सहित आसपास के राज्य से आए अभ्यर्थियों की मेहमान नवाजी में दौसा के समाजसेवियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे जहां परीक्षार्थी भी खुश नजर आए, वहीं हालात भी परीक्षा शुरू होने तक पूरी तरह काबू में रहे। ठहरने से लेकर भोजन व नाश्ते तक का जगह-जगह इंतजाम होने से परीक्षर्थियों को भटकना नहीं पड़ा। कई संगठन शाम को भी सेवा कार्य करते नजर आए।
जिला मुख्यालय पर सेवा सत्कार की ऐसी सकारात्मक होड़ मची कि जहां देखो वहीं कोई भोजन वितरित करता दिखा तो कोई ठहराने के लिए इंतजाम में लगा रहा। महिला अभ्यर्थियों को भी कोई कमी नहीं आने दी। रविवार तड़के से ही शहर में सब्जी मंडी, फूल मंडी, सैंथल मोड़, इंदिरा कॉलोनी, जीरोता मोड़, बजरंग मैदान सहित कई जगह नाश्ते की स्टॉल लगी रही। लोगों ने शीतल पेय की प्याऊ भी लगाई। कई जगह तो भोजन अधिक बन गया और खाने वाले कम पड़ गए।
विधायक ने की मॉनिटरिंग: विधायक मुरारीलाल मीना के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी स्थित कॉम्प्लेक्स पर हजारों अभ्यर्थी ठहरे। लगातार तीन दिन तक यहां भोजन अनवरत बना। हर किसी को पंगत में बैठाकर भोजन कराया, ठहरने का इंतजाम किया। शनिवार रातभर अभ्यर्थी आते रहे। भीड़ के चलते आसपास मकानों सहित अन्य जगह अभ्यर्थी डायवर्ट करने पड़े। सड़क पर भी जाजम बिछा दी गई। भावी शिक्षकों की सेवा में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे रहे। देर रात तक विधायक भी मौके पर मौजूद रहकर मॉनिटरिंग करते रहे। अभ्यर्थियों का रसगुल्ले से मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। वहीं एससी-एसटी व ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने भी मीना छात्रावास पदाधिकारियों के साथ मिलकर रहने-खाने की व्यवस्थाएं की।
जगह-जगह किया वितरण: दौसा की रसोई संस्थान ने शहर के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर हजारों लोगों को भोजन, अल्पाहार व पानी की बोतल का वितरण किया। संस्थापक मनोज राघव ने बताया कि जयपुर रोड स्थित रॉयल पैलेस में परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए भोजन बनाकर शहर के विभिन्न विद्यालयों के पास तथा नेशनल हाइवे पर वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन, श्री नीलकंठ फल ठेला एसोसिएशन, विद्या भारती, अंकित प्रोपर्टीज आदि की सहभागिता से गांधी तिराहा, सब्जी मंडी के बाहर, जीरोता मोड़, आदर्श विद्या मंदिरों पर भी वितरण हुआ।
मंदिर से लेकर दरगाह तक सभी खुल गई

दौसा. परीक्षार्थियों की सेवा के लिए शहर में मंदिरों से लेकर दरगाह तक सभी खोल दी गई। हर जगह खाना व रहने की व्यवस्था रही। श्याम मंदिर चरणधाम, चाणक्य छात्रावास, परशुराम धर्मशाला, संत सुंदरदास स्मारक, मीना छात्रावास, सैनी हॉस्टल, कोली छात्रावास, मीनेश छात्रावास, गुर्जर हॉस्टल, बैरवा समाज सहित तकरीबन सभी समाजों ने व्यवस्था की। अधिकतर मैरिज होम, धर्मशालाएं, होटलें आदि में भी अभ्यर्थी ठहरे। मुस्लिम समाज के युवाओं ने दरगाह शाह जमाल शाह बाबा लालसोट रोड पर सर्वसमाज के परीक्षार्थियों की नि:शुल्क रहने, खाने, नाश्ते आदि व्यवस्था की। पार्षद सन्नी खान, शमीम अहमद, नईम भाई, वसीम अकरम, इमरान खान, नवाब खान, अरबाज खान, आबिद खान, फिरोज खान, अली बाबा, फरीद भाई, मोहम्मद अजहर, नावेद खान, कामरान खान सहित कई लोगों ने व्यवस्थाएं संभाली।
परीक्षार्थियों की मदद में दिन-रात जुटे रहे लोग
लालसोट. शहर में परीक्षार्थियों के रुकने व भोजन का प्रबंध कई सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया। शहर में ब्राह्मण समाज ने ब्राह्मण धर्मशाला में, सैनी समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति कार्यालय और पृथ्वीराज गार्डन में, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज व अंगिरा समाज विकास सेवा संस्थान ने विश्वकर्मा मंदिर में, स्वर्णकार समाज ने बड़ाया धर्मशाला पर, मीना समाज ने मीना छात्रावास पर, कोली समाज ने रुकमणी पैलेस, सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश लोटन ने सर्वश्रेष्ठ लाईब्रेरी कल्याण कापंलेक्स पर, ब्राइट यूथ टीम ने तालेड़ा जमात पर न्यू विनायक महाविद्यालय पर सैकड़ों परीक्षार्थियों के आवास, नाश्ता व भोजन का प्रबंध किया गया। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से पूर्व व्यापार संघ व अन्य व्यापारिक संगठनों ने बस स्टैण्ड, ज्योतिबा फूले सर्किल समेत कई जगहों पर सहायता केंद्र स्थापित करते हुए परीक्षार्थियों के लिए अल्पहार, ठंडा पानी, पेन दिए गए और परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने का प्रबंध भी किया गया।
इस दौरान व्यापार महासंघ के पदाधिकारी अजित बडज़ात्या, गोविंद जसवाणी, मनीष गुप्ता, महेन्द्र सौखिया, विनोद गोयल, अरविंद बैनाड़ा, गजेन्द्र जैन, महेश जांगिड, मुकेश निराला, राधामोहन बड़ाया, महेश सैनी समेत कई जनों ने सक्रिय सहयोग निभाया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से अशोक शर्मा राउमावि के सामने व नेहरू कालोनी में परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल व अन्य जरुरी सामान को नि:शुल्क सुरक्षित जमा करने का कार्य किया गया। नेहरू कॉलोनी के कई परिवार भी मदद में जुटे नजर आए। ओम शिव ग्रामीण विकास समिति ने भी भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो