उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड ने बताया कि गोल गांव निवासी रामगोपाल शर्मा व कैलाश शर्मा के यहां धर्म समारोह का आयोजन होना था, जिसमे पूरे गांव के जीमण होना था और इसके लिए ग्रामीणों मामले की सूचना पूर्व में ही ग्राम की एंटी कोविड व निगरानी कमेेटी को मिल गई थी। इसके बाद एंटी कोविड टीम ने आयोजकों को पाबंद भी कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी वहां जीमण के आयोजन होने की सूचना पर वे पुलिस डिप्टी एसपी शंकरलाल मीना व एसएचओ राजवीर सिंह राठौड़ के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां भारी संख्या में ग्रामीण जमा मिले, जो कि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल को देख कर भाग छूटे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके पर मिली सभी मिठाई व अन्य सामान को फिकवाया गया और टेंट के सामान को भी जब्ते करते हुए आयोजकों के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना भी आरोपित किया गया। बताया जा रहा है कि यहां करीब दो हजार से अधिक जनों का खाना तैयार किया गया था।
प्रशासन को देखकर पहाड़ पर जा चढ़े ग्रामीण
सूचना के बाद मौके पर जब प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जीमते भी मिले और वे अधिकारियों को देखते हुए पहाड़़ पर जा चढ़े।
जुआ खेलते दो जने गिरफ्तार
मेहंदीपुर बालाजी
थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ी गांव में जुआ खेलते पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 220 रुपए बरामद किए हैं। थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने किरोड़ी गांव से रामकेश एवं काडू निवासी खेड़ा पहाडपुर को जुआ खेलते गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 220 रुपए बरामद किए हैं।