30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय में गिरी छिपकली, एक परिवार के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Lizard fell in tea, 9 people of a family deteriorated: एक के बाद एक सभी को उल्टियां होने पर दौसा जिला अस्पताल में उपचार कराने लाया गया

2 min read
Google source verification
चाय में गिरी छिपकली, एक परिवार के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी

चाय में गिरी छिपकली, एक परिवार के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी

- आलूदा गांव का मामला, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
दौसा. आलूदा गांव में रविवार सुबह दूषित चाय का सेवन करने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इस पर सात जनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो परिजनों का गांव में ही उपचार कराया। जानकारी के अनुसार नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के आलूदा गांव में रामखिलाड़ी मीना के परिवार ने सुबह चाय का सेवन किया था। इसके करीब 2 घंटे बाद घर के सदस्यों की तबीयत खराब होने लगी। एक के बाद एक सभी सदस्यों को उल्टियां होने पर दौसा जिला अस्पताल में उपचार कराने लाया गया।

Lizard fell in tea, 9 people of a family deteriorated

पीडि़तों ने बताया कि सुबह चाय बनाते समय छिपकली गिर गई थी। आखिर में भगोनी धोते समय छिपकली निकलने पर मामले का पता लगा। दूषित चाय के सेवन से रिंकू, जितेश, ललिता, पहली, रसाल, काला, रामबाई सहित दो अन्य बीमार हो गए। चिकित्सकों ने उपचार कर थोड़ी देर मरीजों को निगरानी में रखा। तबीयत में सुधार होने पर सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Lizard fell in tea, 9 people of a family deteriorated

सेवा सप्ताह कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा


दौसा. भाजपा महिला मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष उर्मिला जोशी की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने पर चर्चा हुई। 14 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा व आई टी विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में 70 स्लाइड सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी। 17 सितंबर को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। बूथों पर पॉलिथिन मुक्त अभियान के तहत कपड़े के थैले बांटे जाएंगे। सेवा सपह की महिला मोर्चा की प्रभारी दौसा सरोज मीना व ललिता जांगिड़, लालसोट से हेमलता कायसवाल व सह प्रभारी ममता शर्मा, बांदीकुई से मोनिका सैनी व मीना शर्मा, सिकराय से मिथलेश शर्मा व हेमलता जायसवाल, महुवा से रेणुका शर्मा व सह प्रभारी पिंकी चौहान को बनाया गया। इस मौके पर शशि जोशी, कलावती गुप्ता, टीना शर्मा, स्वाति खण्डेलवाल, पूजा सैन, लक्ष्मी वशिष्ठ आदि मौजूद रही।

Lizard fell in tea, 9 people of a family deteriorated