22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election में ‘खर्चीली गर्मी’ : नेताजी को महंगी पड़ेगी ठंडी हवा, एसी के रोज जुड़ेंगे इतने हजार रुपए

Election 2024 : भीषण गर्मी में लोकसभा का चुनाव और इस पर खर्च की अधिकतम सीमा का तय होना, प्रत्याशियों के पसीने छूटना लाजमी है। यह इसलिए भी क्योंकि प्रत्याशी और उनकी टीम जितनी ठंडी हवा खाएंगे चुनावी खर्च उतना ही बढ़ेगा। ठंडक के लिए कूलर लगाया तो रोज 500 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
RJ Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election में 'खर्चीली गर्मी' : नेताजी को महंगी पड़ेगी ठंडी हवा, एसी के रोज जुड़ेंगे इतने हजार रुपए

RJ Lok Sabha Election 2024 : भीषण गर्मी में लोकसभा का चुनाव और इस पर खर्च की अधिकतम सीमा का तय होना, प्रत्याशियों के पसीने छूटना लाजमी है। यह इसलिए भी क्योंकि प्रत्याशी और उनकी टीम जितनी ठंडी हवा खाएंगे चुनावी खर्च उतना ही बढ़ेगा। ठंडक के लिए कूलर लगाया तो रोज 500 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा गर्मी से थोड़ी और राहत चाहिए तो फिर एक पोर्टेबल एसी के लिए 3000 रुपए रोज का खर्च जुड़वाना होगा। साधारण पंखे में काम चलाया तो भी 100 रुपए लगेंगे।

इसी तरह अगर पानी का टैंकर लाकर खाली करना है तो 300 रुपए प्रतिदिन और कैंपर मंगा लिए तो 20 रुपए प्रतिदिन खर्च में जुड़ेंगे। इनके अलावा बोतलबंद पानी मंगवाया तो उसकी भी मात्रा के अनुसार रेट तय है। कोल्ड ड्रिंक 2 लीटर के 90 रुपए प्रति नग, चाय के 5 रुपए और कॉफी के 8 रुपए प्रति नग के हिसाब से खर्च में जुड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव में उपयोग होने वाली सामर्गियों की बाजार दर तय की है। कुल 141 प्रकार की सामग्रियों की सूची बनाई है। चुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है। सोशल मीडिया पर प्रचार को भी डीआईपीआर दर के अनुसार खर्चे में जोड़ा जाएगा।

दौसा लोकसभा क्षेत्र में इस तरह तय की दरें
1. खान-पान
खाना छोटा पैकेट 50 रुपए व बड़ा पैकेट 80 रुपए, कचौड़ी/समोसा 5-10 रुपए प्रति नग, जलेबी 150 रुपए किलो, पकोड़ी 120 रुपए किलो, बर्फी 260 रुपए किलो, लड्डू 150 रु पए किलो, डोवठा 300, गुलाबजामुन व रसगुल्ला 200, हलवा 200, आईसक्रीम 15, केला 25, सेब 6, ज्यूस 15 रुपए आदि दरें तय की गई है।

2. टेंट सामग्री
तख्ता 20 रुपए प्रति नग, बरिकेटिंग 20 व 30 रुपए रनिंग फीट, शामियाना 300 रुपए प्रति नग, मसंद 20 रुपए, रजाई 30 रुपए, गद्दा 20 रुपए, स्वागत द्वार बड़ा 1100 व छोटा 500, पांडल पाइप 500 रुपए प्रति नग, कुर्सी प्लास्टिक 10 रुपए, कुर्सी वीआईपी 30 रुपए, सोफा किराया दो सीटर 400 रुपए आदि के हिसाब से खर्च में जुड़ेंगे।

3. वाहन किराया
बस 52 सीट 7500 रुपए प्रतिदिन, मिनी बस 5500 रुपए प्रतिदिन, कार 2000 रुपए, ऑटो रिक्शा विद लाउडस्पीकर 1500 रुपए, ई-रिक्शा 750 रुपए, मिनी ट्रक 3500 रुपए, बड़ी लग्जरी कार 4000 रुपए, घोड़ी 1100 रुपए, ट्रैक्टर विद ट्रॉली 1200, जेसीबी प्रति घंटा 700 रुपए।

4. चुनाव प्रचार सामग्री
पम्फलेट प्रति हजार 600, स्टीकर 6000, कैप 25 व 10, मुखौटे 10, मफलर 20, झण्डा प्लास्टिक 4, कपड़े का बड़ा झण्डा 10, बैनर 8 रुपए प्रति वर्ग फीट, फ्लेक्स फ्रेम 25, होर्डिंग 8, कट आउट 8 रुपए प्रति वर्ग फीट, विजिंग कार्ड प्रति हजार 600 आदि।

5. साउंड सिस्टम
एम्पलीफायर 500, लाउडस्पीकर 250, माइक 200, माइक स्टैंड 40, साउण्ड मिक्सर 500, बैटरी 100, माइक सेट 1500, वीडियो रिकॉर्डिंग 1200, वीडियो कैसेट 100, ऑडियो कैसेट 25, वीडियो कैमरा मय व्यक्ति 1500, ड्रोन 1000 प्रति घंटा फोटोग्राफी 1500, जनरेटर 25 किलोवॉट 2000 तथा 250 किलोवॉट 10 हजार रुपए आदि।

6. अन्य खर्च
मैरिज लॉन 2000 रुपए प्रतिदिन, फूल माला 10 व 20, वीआईपी माला 300, गुलदस्ता 150, ढोल 400, कम्प्यूटर ऑपरेटर विद मशीन 400, गार्ड 400, साफा व शॉल 100-100 रुपए, होटल में एसी कक्ष 1000, नॉन एसी 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खर्च में जोड़ा जाएगा।