लालसोट शहर के कोथून रोड पर स्थित महाकाली मंदिर में जारी नवरात्र महोत्सव के तहत रविवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर फूल बंगला एवं छप्पन भोग झांकी सजाई गई। अष्टमी के मौके पर दिन भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओंं ने परिवार समेत पहुंच कर पूजा अर्चना की ओर मनोतियां मांगी। मंदिर के महंत बनवारीलाल व्यास ने सुबह मंगला आरती की। इस दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महाकाली सेवा समिति के अध्यक्ष शिवशंकर जोशी ने बताया कि अष्टमी के मौके पर शाम को महाआरती की गई, जिसमे 1100 दीपकों से महाकाली की आरती की गई। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भीकिया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया। यहां जारी नवरात्र महोत्सव का समापन सोमवार नवमी को होगा। (नि.प्र.)