10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महुवा में निर्दलियों पर डोरे डालने में जुटी कांग्रेस, विधायक हुड़ला पर भी नजर

mahwa nagar palika election result 2019: नगरपालिका चुनाव की मतगणना के बाद महुवा में अब कांग्रेस ने चेयरमैन बनाने के लिए निर्दलियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है।  

2 min read
Google source verification
mahwa nagar palika election result 2019

महुवा में निर्दलियों पर डोरे डालने में जुटी कांग्रेस, विधायक हुड़ला पर भी नजर

महुवा. mahwa nagar palika election result 2019: नगरपालिका चुनाव की मतगणना के बाद महुवा में अब कांग्रेस ने चेयरमैन बनाने के लिए निर्दलियों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशियों की मनुहार कर उनकी बाड़ाबंदी की जा रही है। 25 सदस्यीय नगरपालिका महुवा में कांग्रेस के 8 पार्षद जीते हैं। ऐसे में उनको 5 सदस्यों की जरूरत है।

कांग्रेस नेता अजय बोहरा, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़, अजीतसिंह महुवा सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। वहीं निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पर भी सभी की नजर है। सूत्रों के अनुसार कई निर्दलियों को उनका समर्थन प्राप्त था। ऐसे में निर्दलियों में एकजुटता कर भी बोर्ड बनाने के प्रयास होने की पूरी संभावना है। इधर, भाजपा के पास मात्र 4 पार्षद हैं। ऐसे में निर्दलीय गुट व कांग्रेस के आमने-सामने होने पर भाजपा भी किंगमेकर बन सकती है।


गौरतलब है कि महुवा में कुल 25 वार्डों में से 13 सीट निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती। वहीं कांग्रेस ने 8 व भाजपा के खाते में 4 सीट आई। ऐसे में अब राजनीतिक उठापटक होने की उम्मीद है। प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी शुरू हो गई है। महुवा में वार्ड एक से निर्दलीय सद्दाम ने 97 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। वार्ड दो मे कांग्रेस से मुरादन बानो, वार्ड तीन निर्दलीय शीला, वार्ड चार से भाजपा के ओमप्रकाश, वार्ड पांच से कांग्रेस की सबाना ने जीत दर्ज की।

वार्ड 6 से भाजपा शीला, 7 से निर्दलीय विजय कुमार, 8 से निर्दलीय राधाकिशन, 9 से कांग्रेस नर्बदा, 10 में कांग्रेस से संतोष विजयी हुए। वार्ड 11 में भाजपा से माधव, 12 में निर्दलीय भगवती, 1& में निर्दलीय अंजना, 14 में निर्दलीय नत्थी लाल, 15 में कांग्रेस की सपना विजयी रही। वार्ड 16 से निर्दलीय सरोज जीती। वार्ड 17 कांग्रेस की रामपति, वार्ड 18 से निर्दलीय हुरमत निशा, 19 में निर्दलीय गूलशन साहू, वार्ड 20 से बीजेपी की राधादेवी जीती। वार्ड 21 से कांग्रेस की कुसुम, वार्ड 22 कांग्रेस की बालकृष्ण, 2& से निर्दलीय पदमचंद, वार्ड 24 से निर्दलीय सपना व वार्ड- 25 से निर्दलीय अर्जुन हरिजन को विजय प्राप्त हुई।