दौसा. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने के विरोध में बुधवार को जिले के बाजार बंद रहे। सुबह से ही समर्थकों ने सड़कों पर पहुंचकर दुकानें बंद कराई।
इस दौरान व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिले में समर्थकों ने टायर जलाकर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीड़ के चलते जाम लगने से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बंद का असर दौसा, बांदीकुई, मानपुर, लवाण, मेहंदीपुर बालाजी, लवाण सहित अन्य कई स्थानों पर अंद का असर देखने को मिला। दौसा में समर्थकों ने बाजार बंद कराकर घटना के विरोध में गांधी तिराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ाें की संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। बाद में समर्थकों ने कलक्टेट पहुंचकर गोगामेड़ी की हत्या करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
इसी प्रकार लवाण में भी सभी व्यापारियों ने सुबह से ही बंद रखा। उपखंड अधिकारी को राज्यपाल व केन्द्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। बादीकुई में भी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
महुवा में भी गोगामेड़ी की हत्या के मामले में कार्रवाई कीमांग को लेकर थाने के सामने सर्व समाज के लोगों ने जाम लगाया। कस्बे के मुख्य बाजार में होकर रैली निकाली।
थाने के सामने नेशनल हाइवे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पूर्व मंत्री गोलमा देवी महुवा में उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर एवं पुलिस उप अधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय से मिलकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
सिकराय में सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अधिकारी राकेश मीना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा देने की मांग की।