25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: प्रदेश की सबसे लम्बी रेल सुरंग के दोनों छोर का हुआ मिलान

दौसा-गंगापुर रेल परियोजना केे शीघ्र पूरा होने की उम्मीदें चढ़ी परवान

2 min read
Google source verification
lalsot rail tunnel

लालसोट. करीब तीन माह पूर्व दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना पर दौसा से डिडवाना तक रेल संचालन का सफल ट्रायल व सीआरएस जांच पूरी होने के बाद इस परियोजना से जुड़ी एक और खुशखबर सामने आई। इस परियोजना पर डिडवाना से लालसोट के समीप इंदावा गांव तक प्रदेश की सबसे बड़ी रेल सुरंग के निर्माण कार्य के दौरान बुधवार सुबह सुरंग के दोनों छोर का मिलान हो गया। सुरंग का दोनों छोर से निर्माण चल रहा था। छोर का मिलान होते ही परियोजना से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

यह रेल सुरंग इस कार्य में एक कठिन कार्य माना जा रहा था, लेकिन अब क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना अब हकीकत में बदलता नजर आने लगा है। उल्लेखनीय है कि दौसा- गंगापुर सिटी रेल परियोजना पर प्रदेश की सबसे लम्बी रेल सुरंग 2.15 किमी लंबी होगी। डिडवाना गांव से लेकर इंदावा गांवों के बीच बनने वाली यह रेल सुरंग में पहाड़ी व मिट्टी में करीब 1350 मीटर लंबी है, शेष 800 मीटर में कट एंड कवर का कार्य होगा। रेलवे सुत्रों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र को सीमेंट कंकरीट से कवर करने के बाद कट एंड कवर केे क्षेत्र में कार्य किया जाएगा जो कि एक चुनौती भरा होगा। (नि.प्र.)


अभियान चलाकर पत्रिका ने उठाया था मुद्दा


रेलवे के लचर प्रबंधन के चलते दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के दो दशक बाद भी अधर में होने को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 10 नवम्बर को 'लचर प्रबंधन से आमजन आहतÓ अभियान शुरू कर शृंखलाबद्ध खबरों का प्रकाशन किया। इससे रेलवे अधिकारी हरकत में आए। सुरंग सहित पूरी परियोजना के काम में तेजी लाई जा रही है। गौरतलब है कि सुरंग का निर्माण निर्माण दिसम्बर 2011 में शुरू हुआ था। तीन साल पूर्व क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से काम अटक गया था। बाद में एक कम्पनी के काम छोडऩे से प्रोजक्ट पर संकट के बादल छा गए। दो साल कार्य बंद रहा। दिसम्बर 2016 में फिर टेंडर कर काम शुरू कराया गया।

125 करोड़ के टेंडर हुए जारी
करीब दो दशक से लंबित इस परियोजना पर रेल सुरंग कार्य अब अंतिम चरण पहुंचने के साथ रेलवे ने बकाया काम को भी शीघ्र ही पूरा करने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों के अनुसार डिडवाना से गंगापुर सिटी तक इस परियोजना के सभी लंबित कार्योंं को पूरा करने के लिए 125 करोड़ रुपए की निविदाएं आमत्रिंत की जा चुकी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिपलाई गांव में आरओबी, अर्थवर्क, ट्रेक निर्माण, स्टेशन निर्माण एवं आवास निर्माण समेत सभी कार्य भी शुरू हो जाएंगे, जिससे इस बात की आशाएं बंधने लगी है कि आने वाले एक दो साल बाद दौसा से गंगापुर सिटी तक रेल संचालन पूरी तरह शुरू हो जाएगा। जिसके बाद ही इस परियोजना का समुचित लाभ आम जन को मिलेगा।

एक साल में पूरा होगा निर्माण
दोनों छोरों के मिलान होने के बाद भी करीब एक साल का समय सुरंग निर्माण में लगेगा। डिडवाना से गंगापुर सिटी तक के क्षेत्र में बकाया कार्य के लिए भी निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की जा चुकी है।
के.एल. मीना, रेल परियोजना के उप मुख्य अभियंता दौसा-गंगापुर सिटी