30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

छह माह में मेडिकल कॉलेज शुरू होने की संभावना, नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने किया निरीक्षण

राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Google source verification

दौसा. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के साथ वर्ष 2023 में दौसा जिले को एक और बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के चालू होने के रूप में मिल सकती है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर भांडारेज मोड़ के समीप निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम आई। टीम सदस्यों ने पहले मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट ली। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के अनुरूप भवन, स्टाफ व संसाधनों की पड़ताल की। टीम ने सकारात्मक रिपोर्ट दी तो अगस्त माह से कॉलेज में अध्ययन शुरू हो सकता है।

टीम में शामिल डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. दीपक मालवीय तथा वड़ोदरा मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. शिल्पा जैन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर से आए वसीम बेग तथा पीएमओ डॉ. शिवराम मीना से एक-एक बिंदु पर चर्चा की। डॉ. मालवीय ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज नियमों के अनुसार बन रही है। प्रगति अच्छी है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त रूप से जिला स्तर पर बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेजों के तहत यह कॉलेज तैयार की जा रही है। आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज के शुरू करने को लेकर यह निरीक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। वहीं जिला चिकित्सालय की संपूर्ण व्यवस्थाओं की रिपोर्ट नेशनल मेडिकल काउंसिल को भेजी जाएगी।

550 बैड का होगा जिला अस्पताल

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने के बाद दौसा जिला अस्पताल में 240 बैड और बढ़ जाएंगे। इसके बाद 470 टीचिंग बैड के साथ कुल 550 बैड उपलब्ध रहेंगे। वहीं जिला अस्पताल में भी भवन का विस्तार किया जाएगा। गेट नंबर एक पर इमरजेंसी व पार्किंग का निर्माण होगा। पीछे की ओर सेंट्रल लैब व 170 बैड का इनडोर बनाया जाएगा। अस्पताल के सभी भवन आपस में इंटरकनेक्ट होंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज में आठ विभाग तैयार किए जा रहे हैं। फर्श व फिनिशिंग का काम चल रहा है। कॉलेज में प्रतिवर्ष 100-100 विद्यार्थियों के बैच को प्रवेश दिया जाएगा।