25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में पैदल चले मंत्री

क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी कसर: मुरारी

Google source verification

दौसा. कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा खुरी कलां ग्राम पंचायत में निकाली गई। इस मौके पर कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनेक नवीन ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, तहसीलों, नगर पालिका व उपखंड कार्यालय की स्थापना की गई है। भांकरी पहाड़ी व नीलकंठ महादेव पहाड़ी पर इको टूरिज्म विकसित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। ईसरदा परियोजना से पानी पहुंचाने का कार्य जारी है।

उन्होंने विपक्ष को क्षेत्र में विकास पर बहस करने की चुनौती भी दी। मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि चारणवास गांव से होते हुए यात्रा का खुरी खुर्द व कलां में समापन किया गया। यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। मंत्री ने खुरी कलां में बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया।