नवनिर्वाचित विधायक भागचंद सैनी टांकडा एक्शन मोड़ में नजर आते नजर रहे हैं। विधायक बनने के दो दिन बाद वे औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बांदीकुई उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कई डाक्टर अस्पताल से नदारद मिलें। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताकर चिकित्साकर्मियों को तय समय पर अस्पताल आने और अपना रवैया सुधारने की नसीहत दी।उन्होंने चिकित्सक कक्ष, जांच कक्ष, इंमरजेसी वार्ड, दवा वितरण केन्द्र सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब राज बदल चुका हैं और चिकित्साकर्मी अपने कार्यशैली व व्यवहार में बदलाव लाएं। अन्यथा वे कहीं और अपनी जगह तलाश लें।
अस्पताल निरीक्षण के बाद विधायक नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पालिका के सभी कमरों में पहुंचकर जांच की। साथ ही उपस्थिति पंजिका को भी जांचा तो कई कर्मचारी गैरहाजिर मिलने पर कनिष्ठ अभियंता लाखनसिंह गुर्जर से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ईओ और कैशियर का कक्ष बंद मिला। उन्होंने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। (ग्रामीण)