scriptराजस्थान में इस विधायक ने की बड़ी घोषणा, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएंगे | MLA Vikram Banshiwal announced that students will be made to travel by flight from Jaipur to Ayodhya. | Patrika News
दौसा

राजस्थान में इस विधायक ने की बड़ी घोषणा, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएंगे

Dausa News : भांडारेज तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में विधायक विक्रम बंशीवाल ने घोषणा की 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट से यात्रा करवाएंगे।

दौसाFeb 05, 2024 / 10:56 am

Kirti Verma

today_dausa_news.jpg

Dausa News : भांडारेज तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ली की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में विधायक विक्रम बंशीवाल ने घोषणा की 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट से यात्रा करवाएंगे।

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटटा बिजौरी में प्रधानाचार्य गोपाललाल अग्रवाल की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक समसा अशोक कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि ईश्वरलाल सैनी, कजोड़मल सैनी, वीरू गुर्जर, रामरतन गुर्जर, मीठालाल गुर्जर आदि थे। इस दौरान उत्कृष्ट खिलाड़ी, टॉपर्स सहित अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन राजेश निर्वाण व दीपशिक्षा मिश्रा ने किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में अतिथियों का स्वागत करता स्टाफ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अट्टा बिजौरी में सम्मानित प्रतिभाएं एवं अतिथि।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, विधानसभा संयोजक रामावतार कसाना, अध्यक्षता भांडारेज मंडल अध्यक्ष राम सिंह घुरैया रहे। मंच संचालन प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने किया। विधायक ने खेड़ली विद्यालय में दो कमरों एवं एक लाइब्रेरी की घोषणा की। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रामावतार कसाना, जिला मंत्री कमलेश जोशी रामसिंह घुरैया, प्रधानाचार्य रेनू शर्मा, महामंत्री सुमेरसिंह अवाना राजाहैडा, योगेंद्र शर्मा, पूरण व्यास, अशोककुमार बैरवा, मुकेश सैनी, अन्नू नांदरी, धारासिंह बांसड़ा, मोहनलाल टोरडा, नाहर सिंह गुर्जर राजा छावड़ी, महेंद्रसिंह रलावता, कविता रैसवाल, रामनिवास मीणा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ‘जिताऊ कैंडिडेट’ तलाश रही कांग्रेस, अब आ गया है ये बड़ा अपडेट



समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
दौसा शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेलवे स्टेशन में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संस्था प्रधान रविंद्रकुमार चतुर्वेदी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से विद्यालय विकास के लिए 11 हजार की राशि का सहयोग प्रदान किया गया। पारितोषिक एसडीएमसी सदस्य राजेश गुप्ता ने दिए। डॉ. एसएन खंडेलवाल द्वारा बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1100-1100 रुपए की नकद राशि प्रदान की। समारोह में लोकेश शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रामबाबू गुप्ता, जटाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश विजय, उप प्राचार्य वंदना त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन सचिन शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें

चिकित्सकों से जवानों की जांच के नाम पर फोन कर करते हैं ऐसा काम, जानें पूरा मामला



https://youtu.be/nhcqEi0R2ZU

Hindi News/ Dausa / राजस्थान में इस विधायक ने की बड़ी घोषणा, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो