scriptसास-बहू व देवरानी-जेठानी ने मिलकर दी परीक्षा | Mother-in-law and Devrani-Jethani gave the exam together | Patrika News

सास-बहू व देवरानी-जेठानी ने मिलकर दी परीक्षा

locationदौसाPublished: Jul 31, 2021 02:50:09 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

dausa बुनियादी साक्षरता परीक्षा

सास-बहू व देवरानी-जेठानी ने मिलकर दी परीक्षा

नांगल राजावतान के छारेड़ा विद्यालय में परीक्षा देती नवसाक्षर महिलाएं ।

लालसोट. भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार राज्य में पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन साक्षरता प्रभारी मुकेश मीणा के निर्देशन में किया गया। इसमें डॉक्टर कैलाश चंद संयुक्त निदेशक मूल्यांकन साक्षरता एवं सतत शिक्षा जयपुर, के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात पौधरोपण कार्यकम व निर्माणाधीन विद्यालय का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य भगवानसहाय मीणा ने बताया की बिल्वपत्र, अशोक, नीम सहित कई अन्य औषधीय पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अमित यादव, चंदप्रकाश शर्मा, कृष्ण गोपाल, यदुनंदन जांगिड़, हंसराज मीणा, राजमोहन मीणा, शकुंतला मीणा, गुलबत्ती मीणा, मोहनलाल माली, वीरेंद्र जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।(नि.स.)
बांदीकुई . उपखंड के ग्राम भांडेडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩा लिखना अभियान 2020-21 के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित हुई।
प्रधानाचार्य एवं पीईईओ सुरेश चंद शर्मा ने सर्व प्रथम सभी नव साक्षरों को साक्षरता का महत्व समझाया। साथ ही कोविड 19के निर्देशों की जानकारी दी। सभी नव साक्षरों को सोशल डिस्टेंस के साथ मुंह पर मास्क लगवाकर परीक्षा में शामिल किया गया। साक्षरता प्रभारी भगवान सिंह की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। नव साक्षरों को एक एक पैन उपहार स्वरूप दिया गया।
मानपुर . आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियाड़ा में बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई। केन्द्राधीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा दी। यहां सास-बहू ने मिलकर परीक्षा दी तो देवरानी-जेठानी भी साथ-साथ परीक्षा देती नजर आई। परीक्षा के दौरान महिलाएं घूंघट निकालकर परीक्षा केंद्र पहुंची। इसमें 18 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लेकर परीक्षा दी।
18 महिलाओं ने लिया हिस्सा
नांगल राजावतान. उपखंड के ग्राम पंचायत छारेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुनियादी मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य भोलाराम मीणा ने बताया कि परीक्षा में 18 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर सरपंच पूजादेवी मीणा, हरिकिशन मीणा, हरसहाय मीणा, सुव्रतकुमार शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीणा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो