
दिव्यांगजनों को बांटी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
दौसा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दौसा की ओर से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को डाक बंगले में विधायक मुरारी लाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
समारोह में विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र दौसा के सभी 210 गांवों के प्रत्येक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 40 दिव्यांगजनों को वितरण किया जा रहा है।
विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विधायक निधि कोष से 28.50 लाख रुपए की ट्राइसाइकिल का वितरण दिव्यांगजनों को किया गया। इस दौरान मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी, इन्द्रकुमार मीना, घनश्याम भाण्डारेज ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह में नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी, उप सभापति कल्पना जैमन, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश गौतम, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान, सामाजिक एकता पर बल
बांदीकुई . खंडेलवाल वैश्य समाज समिति बांदीकुई के तत्वावधान में खंडेलवाल समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
खंडेलवाल वैश्य समाज भवन में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि दौसा नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी थी। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संतोष बडाया ने की। अतिथियों ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। समारोह में दौसा से पार्षद दिव्या चौधरी, आशा खंडेलवाल,बांदीकुई के पार्षद राधा मोहन डंगायच, नीरज रावत, श्यामलता झालानी, ममता शाहरा, अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश काठ, अशोक काठ, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज टोडवाल, व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, दिनेश चौधरी, अशोक खंडेलवाल, खंडेलवाल वैश्य महासभा जयपुर कार्यकारिणी सदस्य बनवारीलाल ठाकुरिया, सुरेन्द्र कट्टा, कैलाश तांबी, सुरेश ठाकुरिया आदि का अभिनंदन किया।
इस मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष कलावती देवी, खंडेलवाल कर्मचारी क्लब अध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, रामवीर भुखमारिया, नवल घीया, कृष्णावतार गोलिया, पवन तांबी, मनीष गोलिया, सुशील सौखिया, कमलेश धामानी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन मुकेशराज गुप्त ने किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
Published on:
06 Jan 2021 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
