
दौसा में अब कोरोना की दूसरी लहर पड़ गई धीमी, 20 बैडों पर ही कोरोना मरीज, 71 बैड खाली
दौसा. जिले में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दहाई का अंक नहीं छू पाया है। यह जिले के लिए अच्छी खबर है। चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट में जिले में 637 जनों के सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 2 ही जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि गत दिवस भी मात्र 6 ही जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यदि बात रिकवर हुए मरीजों की जाए तो गुरुवार को 32 जने कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आती जा रही है। अब 159 एक्टिव मरीज हैं। जिले में पिछले दिनों लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा कराई गई गाइड लाइन की पालना का ही परिणाम है कि अब जिले में कोरोना केस दिनों-दिन घटते ही जा रहे हैं। इससे लोगों में भी कोरोना के प्रति चिंता कम होती जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि जिले में 637 जनों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से मात्र 2 ही जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्थिति यही रही तो कुछ ही दिनों में जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 39 हजार 620 जने पिछले वर्ष अपे्रल से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने के लिए सैम्पल दे चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 38 हजार 957 जनों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 13 हजार 520 जने पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 13 हजार 300 लोग रिकवर हो चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को भी 663 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल दिए हैं।
दौसा व महुवा में मिला एक- एक पॉजिटिव
जिले में चिकित्सा विभाग ने पांच ब्लॉक बना रखे हैं। इनमें से गुरुवार को जांच किए गए सैंम्पलों की रिपोर्ट में एक जना दौसा व एक जना ही महुवा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि बांदीकुई, लालसोट व सिकराय में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
आईसीयू में भी आधे बैड खाली
चिकित्सा विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कोविड में 85 बैड बनाए। वहीं 6 बैड आईसीयू में हैं। अप्रेल व मई में इन मरीजों की संख्या इतनी आ रही थी कि मरीजों को ऑक्सीजन व बैड मिलना मुश्किल हो गया था। लोग ऑक्सीजन व बैड के लिए सिफारिशें लगवा रहे थे। अब स्थिति बदल गई है। अब इसी कोविड वार्ड में मात्र 17 बैडों पर मरीज भर्ती है, जबकि आईसीयू में भी 3 बैडों पर ही मरीज है, तीन बैड खाली ही पड़े हैं।
Published on:
10 Jun 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
