दौसा. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को सिकराय व सिकंदरा ब्लॉक के राजकीय अस्पतालों में नर्सेज ने सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं सुचारू रही। जिला संयोजक सतीश मीणा ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से गांधीवादी तरीके से नर्सेज आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। जिला मुख्य संयोजक महेंद्र मीणा ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में आंदोलन जारी रहेगा।
जिला संयोजक सत्यनारायण मीणा ने बताया कि सिकराय व सिकंदरा ब्लॉक के सभी नर्सेज को 23 अगस्त की महारैली को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई। गैर वित्तीय मांगों को शीघ्र पूरा करने तथा वित्तीय मांगों पर सर्कुलर जारी होने तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। जिला संयोजक अरविंद योगी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते नर्सेज को कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। 16 से 22 अगस्त तक सभी ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लालाराम मीणा, नेमीचंद मीणा, सुनीता चौधरी, सुशीला गुर्जर, सुनील मीणा, सुरेश योगी, कृष्णकांत शर्मा, सुरेश कुमार जोशी, प्रकाश जांगिड़, निर्मला सैनी, रुकमणी देवी, कमलेश यादव, भवानी गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
धरना 21वें दिन भी जारी रहा
जिला अस्पताल में धरना 21वें दिन भी जारी रहा। विनोद शर्मा, सुशील शर्मा, हरिओम महावर, प्यारेलाल सैनी, शांति मीणा आदि को मुख्य सलाहकार बनेसिंह गुर्जर, प्रांतीय प्रतिनिधि धर्मपाल मीणा व महामंत्री राधाकिशन मीणा ने माल्यार्पण कर धरने पर बैठाया।