दौसा . नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर श्याम परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा व एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। शोभायात्रा मीन भगवान मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार बाजार होती हुई भजन स्थल पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु भजनों की धुन पर से गाते हुए चल रहे थे।
इससे कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत श्याम अर्चना परिवार दौसा के राजेश ठाकुरिया ने गणेश वंदना मेरा लाड़ले गणेश पधारो सा से की। कार्यक्रम में जयपुर से आयुष सोमानी ने मेरे श्याम तुझको दया का खजाना लौट आना पड़ेगा , सांवरिया माने खाटू बुला लिया जी, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम रस पीले तू मस्ती में जिले एक से एक रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
उसके बाद कानपुर से आए कोमल तिवारी हे गिरधारी कृष्ण मुरारी मीरा के घनश्याम, श्याम बाबा को दरबार मन भावे खाटू वाले को दरबार मन भावे हारे हारे हारे हारे के सहारे एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति। दौसा के लाडले अजय शर्मा ने मन की बात आ सांवरिया ने आज सुना कर देख ले, तेरी मोर छड़ी के आगे झुके बड़े-बड़े सरदार पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम में बाबा की मनमोहक झांकी सजाई गई । श्याम परिवार नागल की तरफ से कलाकारों व बाहर से आए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नांगल प्रधान दिनेश बारवाल, सरपंच ओमप्रकाश मीणा, श्याम परिवार नांगल अध्यक्ष सीपी शर्मा , उपाध्यक्ष अमित शर्मा , कोषाध्यक्ष मनीष धामानी ,महामंत्री पप्पू मीणा, सुभाष रावत, विष्णु शर्मा राहुल सेन आदि मौजूद थे।
पुष्प वर्षा कर स्वागत
कालोता (कुण्डल). उप तहसील मुख्यालय कुण्डल में श्रीश्याम परिवार कुण्डल के तत्वावधान में श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा व कलश यात्रा नर्बदेशवर महादेव मंदिर परिसर लालाराम शास्त्री ने झण्डा पूजन रवाना किया।
यात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना होकर मुख्य बाजार गली मोहल्ले होते हुए गुजीह। पुरुष हाथों ध्वज पताका लेकर जय खाटू वाले श्याम के नारे लगाते हुए चल रहे थे तो महिलाएं रंग बिरंगी परिधान में सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते चल रही थी। जगह जगह पुष्प वर्षा कर व मीठा पानी पिलाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने बेण्ड बाजो की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।
शोभा यात्रा मुरली मनोहर मन्दिर में भजन संध्या कार्यक्रम स्थल पहुंची। इसके बाद एक श्याम खाटू वाले के नाम भजन संध्या कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें कई कलाकारों ने रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी। कलकत्ता के फूलों के द्वारा बाबा श्याम का श्रंगार किया गया।
मन मोहक झांकी सजाई गई। महेश विजय, कैलाश जोशी, पवन सोनी, महावीर रैशवाल कालोता, सीताराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्रप्रसाद शर्मा, सुरेश विजय, विष्णु गुप्ता, सत्यनारायण विजय, सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र विजय, रामावतार चोबे आदि मौजूद थे।