बापी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की ओवरलोडिंग, अब दो फीडर किए जाएंगे
दौसाPublished: Nov 30, 2021 08:15:27 pm
Overloading of electricity in Bapi industrial area, now two feeders will be done- जिला स्तरीय बैठक आयोजित


बापी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की ओवरलोडिंग, अब दो फीडर किए जाएंगे
दौसा. जिले में औद्योगिक समस्याओं का समाधान करने और नवीन निवेशकों को आ रही बाधाओं कां दूर करने के लिए जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र तथा छानबीन समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने विभिन्न विभागीय प्रतिनिधियों को उद्योगों से संबंधित लम्बित विद्युत कनेक्शनों का शीघ्र निस्तारण करने व सभी इण्डिस्ट्रियल फीडर में बिना किसी ट्रिपिंग के निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश प्रदान किए।