
पंचायतराज चुनाव: प्रथम चरण के लिए नामांकन कल, दल रवाना
दौसा. पंचायतराज चुनाव के प्रथम चरण में दौसा जिले की महुवा, लवाण व लालसोट पंचायत समिति क्षेत्र की 94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को रामकरण जोशी विद्यालय परिसर से आवेदन लेने के लिए आरओ व पीठासीन अधिकारियों के दल रवाना हुए। जिला कलक्टर पीयुष समारिया भी विद्यालय में प्रशिक्षण व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।
Panchayat Raj Election: Nomination for first phase tomorrow
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण के लिए शनिवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। रविवार सुबह दस बजे नामांकन संवीक्षा होगी। दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है। इसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। 27 सितम्बर को मतदान दल ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे। 28 सितम्बर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी। 29 को उप सरपंच का चुनाव कराकर मतदान दल वापस लौटेंगे।
शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रवाना होने वाले रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलों को ग्राम पंचायतों के आवंटन के लिए रेण्डमाइजेशन किया गया। इसके बाद प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीना तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलके बालोत ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर मतदान अधिकारियों को नियमानुसार एवम प्रक्रियानुसार चुनाव करवाने हेतु निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में पंचायत समिति महुवा की 42 ग्राम पंचायत व 432 वार्ड, लवाण की 15 ग्राम पंचायत व 137 वार्ड तथा पंचायत समिति लालसोट की 37 ग्राम पंचायत व 377 वार्ड के चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान 5 रिटर्निंग अधिकारी और 4 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण के बाद महुवा, लालसोट एवं लवाण के दलों को वाहनों से रवाना किया। इस दौरान सीडीईओ घनश्याम मीना, सहायक निदेशक समसा राजीव शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Panchayat Raj Election: Nomination for first phase tomorrow
Published on:
18 Sept 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
