
नशा मुक्ति अभियान में जुटी पुलिस
दौसा. पुलिस विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कलक्टे्रट सभागार में सेमिनार आयोजित की गई। इसमें जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाना एक लंबा प्रयास है, जिसके लिए निरंतर मुहिम संचालन करने की जरूरत है। नशा करने वाले व्यक्ति की आदत का दुष्परिणाम पूरे परिवार को भुगतना होता है। इसलिए परिवार व समाज एक साथ मिलकर ही नशे की बुराई से लड़े तो बेहतर परिणाम सामने आ सकते हंै।
Police engaged in drug de-addiction campaign
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि नशे से मुक्ति कठिन डगर जरूर है, लेकिन इंसान दृढ़ फैसला कर ले और परिजन नशे के आदी व्यक्ति का सकारात्मक सहयोग कर प्रेरणास्पद वातावरण तैयार करें तो यह काम संभव है। उपखंड अधिकारी संजय गोरा ने कहा कि संचार क्रांति एवं फिल्मी पर्दे ने नई पीढ़ी को नशे की गलत दिशा में मोड़ा है, जिसके लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे।
मनोचिकित्सक डॉ. चित्रा सिंह ने कहा कि नशे की लत लगने के लिए परिवार एवं वातावरण में कुसंगत का प्रभाव पडऩे के साथ ही जेनेटिक फैक्टर भी प्रभाव डालता है। नशा मुक्ति के लिए जिला चिकित्सालय में मनोचिकित्सक एवं मानस फाउंडेशन कार्यरत है। डॉ. ओपी गुप्ता ने कहा कि सभी को मिलकर नशामुक्ति के प्रयास करने होंगे। योग शिक्षक सुरेश शर्मा ने कहा कि दैनिक योग व अनुलोम विलोम एवं सात्विक विचारों को अपनाने से नशे से दूरी बनती है। रोटरी क्लब अध्यक्ष शिवशंकर सोनी व सचिव विनोद गौड़ ने कहा कि नशा मुक्ति की आगामी गतिविधियों में सहयोग किया जाएगा। सेमीनार में जागरूकता समन्वयक महेश आचार्य ने कविता प्रस्तुत की। इस दौरान नोडल अधिकारी सीओ दौसा दीपक कुमार , एडीपीआर रामजीलाल मीना सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रकरणों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं-कलक्टर
दौसा. कलक्टे्रट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शुकवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार, सीएमओ, जनसुनवाई, लोकायुक्त व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एक माह से अधिक समय से बकाया प्रकरणों की तत्परता से जांच कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। इन प्रकरणों के निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान विद्युत कनेक्शन समय पर करने, अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, रसद, राजस्व, चिकित्सा, समाज कल्याण, पंचायत राज विभाग, श्रम कल्याण सहित अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक भी आयोजित की गई।
जनसुनवाई में उपवन संरक्षक वी केतन कुमार, एडीएम आरके मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, उप पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Police engaged in drug de-addiction campaign
Published on:
02 Jul 2021 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
