
पुलिस आवभगत में लगी, चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी
दौसा. जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के दौसा पहुंचने पर पूरा पुलिस महकमा उनकी आवभगत में जुट गया, वहीं चोरों ने दिनदहाड़े दौसा शहर में धमाचौकड़ी मचा दी। चोर एक महिला के गले से सोने का जंतर तो दूसरी के हाथ से मोबाइल छीन ले गए। इसके अलावा चोरों ने शहर से ही दो बाइकें भी चुराई।
दोनों महिलाएं जब फरियाद लेकर कोतवाली थाना पहुंची तो पुलिस ने आईजी के आने का बहाना बनाकर महज कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें भेज दिया।
इधर, चोर दौसा में वारदातों को अंजाम देने के बाद महुवा की ओर चल दिए। दोपहर बाद महुवा के बालाहेड़ी मोड़ पर जयपुर कमिश्नरेट (पूर्व) की पुलिस स्पेशल टीम को दो बाइकों पर जाते हुए चोर दिख गए। जब टीम ने चोरों का पीछा किया तो एक चोर बाइक समेत रोड पर गड्ढे में गिर जाने से पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जबकि दो चोर दूसरी बाइक पर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान महुवा के मचान का पुरा निवासी खुशीराम मीना के रूप में हुई है। खुशीराम के पास से चोरी की बाइक, लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद किए हंैं। पैर टूट जाने से घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
फायर करने का किया था प्रयास
जयपुर खो नागोरियान थाना प्रभारी इन्द्रराज मरोडिय़ा नेतृत्व में कमिश्नरेट पूर्व की स्पेशल टीम के पुलिसकर्मी सुभाष ने बताया कि पिछले कई दिनों से जयपुर में वाहन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही थी। पुलिस अधिकारियों के वाहन तक को चोर निशाना बना रहे हैं। वाहन चोरी के मामले में कई बार खुशीराम बंद हो चुका है। वे उसको पहले से ही पहचानते हैं। वे वाहन चोरों की तलाश के लिए महुवा क्षेत्र में आए थे।
बालाहेड़ी मोड़ पर दो बाइक आती दिखाई दी। इसमें एक बाइक पर दो और दूसरी पर एक जना सवार था। पुलिसकर्मी बाइक पर खुशीराम को पहचान गए। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो खुशीराम ने कट्टे से फायर करने का भी प्रयास, किया लेकिन राउण्ड हो नहीं पाया। पीछा किया तो दो चोर तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन खुशीराम की बाइक सड़क पर एक गड्डे में फंस कर गिर गई और उसका पैर नीचे बाइक के नीचे आ गया।
ग्राम पंचायत जसोता की ग्राम विकास अधिकारी रमेशी मीना पंचायत समिति कार्यालय एक बाइक पर बैठ कर आई थी। तभी पंचायत समिति के मुख्य द्वार के सामने बिना नम्बर की बाइक पर आए दो युवक ग्राम विकास अधिकारी के हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए। पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने बाइक के नम्बर भी देखने का प्रयास किया, लेकिन बाइक के नम्बर दिखाई ही नहीं दिए।
बाइक पर आए दोनों युवकों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था तो दूसरा उसके पीछे बैठा था। ग्राम विकास अधिकारी ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इसी प्रकार सिकराय के हींगवा गांव से परिजनों से मिलने मानादेवी रामनगर कॉलोनी आई थी।
सामने से बाइक पर लाल टी-शर्ट में आया युवक उसके गले से सोने का जंतर तोड़ कर फरार हो गया। महिला एवं उसके साथ आया एक किशोर चिल्लाया भी, लेकिन तब तक तो चोर भागने में कामयाब हो गया।
पंचायत समिति भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज साफ नजर नहीं आने से आरोपितों के चेहरे नजर नहीं आए।
Published on:
06 Jun 2018 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
