दौसा. स्वास्थ्य का अधिकार बिल के विरोध में रविवार को प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन जिला दौसा की ओर से रैली निकालकर विरोध जताया गया। नेहरू गार्डन से जिला कलक्ट्रेट तक निकाले गए इस पैदल मार्च को मेडिकल क्षेत्र के कई संगठनों ने समर्थन भी किया। लालसोट रोड, गांधी तिराहा, आगरा रोड, सोमनाथ सर्किल होते हुए डॉक्टर्स व अन्य चिकित्साकर्मी जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद एसडीओ को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश पारीक ने कहा कि जब तक कानून को निरस्त नहीं किया जाएगा निजी चिकित्सक चैन से नहीं बैठेंगे। आज सरकार हम पर लाठीचार्ज करवा रही है, एक दिन वह भी था जब पुष्पवर्षा की गई थी। बिल में ऐसे कई प्रावधान है, जिससे निजी अस्पताल का संचालन करना संभव नहीं होगा। इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसी भी मरीज के लिए उसकी बीमारी इमरजेंसी के समान होती है, ऐसे में सबका नि:शुल्क इलाज करना संभव नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों पर जो खर्च थोपा जा रहा है, उसके पुनर्भरण की व्यवस्था कौन करेगा। बिल के प्रावधानों पर पहले भी आपत्ति दर्ज कराई गई थी, लेकिन सरकार ने अनदेखी कर मनमर्जी से बिल पास कर लिया।
रैली के दौरान डॉ . सोहनलाल, डॉ. जे.एल.मीना, डॉ. जे.पी.वर्मा, डॉ मुकेश गोयल, डॉ. ममता गोयल, डॉ. राजेश धाकड़, डॉ मधु धाकड़, डॉ रामकरण धाकड़, डॉ रामखिलाड़ी सैनी, डॉ सोहन धाकड़, डॉ ओ पी बंसल, डॉ राजकुमार मीणा, डॉ शिवराम बैरवा, डॉ कृष्णावतार शर्मा, डॉ रूपनारायण मीणा, डॉ ओपी मीणा, डॉ मोहनलाल मीणा, डॉ. योगेश मीणा, डॉ नरेन्द्र अटोलिया, डॉ कमलेश गर्ग, डॉ अशोक शर्मा, डॉ केएस बोहरा, डॉ अविनाश, डॉ कमल सेहरा, डॉ सुमित मित्तल, डॉ मोहनलाल शर्मा, डॉ अशोक जैन, डॉ मनीष मीणा, डॉ शर्मिला अटोलिया, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. अनूप मोदी, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. अमित मिश्रा, सीताराम विजय, अनूप शर्मा, दीपक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा सहित कई चिकित्सक, डेंटिस्ट, आयुष चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्साकर्मी, केमिस्ट एसोसिएशन, राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रजेटेंटिव एसोसएिशन, डेंटल एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।