script

समस्याएं जस की तस: रोडवेजकर्मियों ने धरना देकर जताया विरोध

locationदौसाPublished: Jul 26, 2021 06:16:48 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

केंद्रीय बस स्टैण्ड पर दिया धरना, छह साल से चल रहा आन्दोलन, नहीं हो रही सुनवाई

समस्याएं जस की तस: रोडवेजकर्मियों ने धरना देकर जताया विरोध

समस्याएं जस की तस: रोडवेजकर्मियों ने धरना देकर जताया विरोध

दौसा. रोडवेज कर्मचारियों के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर सोमवार को एटक यूनियन के अध्यक्ष हितेश जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय बस स्टैण्ड पर धरना दिया गया।

एटक संगठन सचिव शम्भूदयाल गुर्जर ने बताया कि रोडवेजकर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 सालों से आंदोलनरत हैं। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस नेताओं ने रोडवेज कर्मचारियों की सभी मांगों को जायज बताकर पूरी करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन अब भी समस्या जस की तस हैं। रोडवेजकर्मियों को आज तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला। समय पर वेतन/पेंशन भुगतान, बढ़े हुए डीए के आदेश सहित विभिन्न मांगों को लेकर बस स्टैंड पर धरना दिया व राज्य सरकार और परिवहन मंत्री के विरोध में नारे लगाए गए।
इस दौरान सचिव राजकुमार मीना, उपाध्यक्ष नारायणलाल मीना, सुरेश चंदेला, दिनेश नावरिया, हरकेश मीना, बृजमोहन शर्मा, विजय मीना, कैलाशी मीना, शीला देवी, कमल गुर्जर, रामफूल तुंगड़, दिनेश पराशर, प्रायदास मीना, भंवर प्रताप सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सलीम खान, शिवचरण शर्मा, हरफूल रैगर आदि उपस्थित रहे।
समस्याएं जस की तस: रोडवेजकर्मियों ने धरना देकर जताया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो