24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर होनहार बेटियों का किया सम्मान

समग्र शिक्षा दौसा कार्यालय की ओर से जिला स्तरीय बालिका सम्मान समारोह का आयोजन

Google source verification

दौसा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा दौसा कार्यालय की ओर से जिला स्तरीय बालिका सम्मान समारोह का आयोजन पूनम लॉन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली तथा अध्यक्षता घनश्याम मीणा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीषा शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, एपीसी रंगलाल मीणा, कपूर कोली, राकेश जाकड़, अंजुल गुप्ता सहित कई महिला प्रधानाचार्य रही।

कार्यक्रम अधिकारी व आयोजन प्रभारी गिरिराज गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय किशोरी मेले में माध्यमिक एवं प्रारंभिक वर्ग के तीन-तीन जोन में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली बालिकाएं, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं जिले के राजकीय विद्यालयों से चयनित कुल 100 बालिकाओं को टी-शर्ट, कैप, साइड रिबन एवं फ्रेम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गांधी चौक विद्यालय, आनंद शर्मा बालिका विद्यालय एवं दौसा खुर्द महात्मा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने बेटियों एवं बालिकाओं से संबंधित थीम पर प्रस्तुतियां दी।

राज्य स्तर से प्राप्त थीम बालिका अधिकार में निवेश: सबका नेतृत्व, सबका कल्याण पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामअवतार शर्मा प्रधानाचार्य, अध्यापिका दीपशिखा शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। जिला स्तर पर किशोरी मेले में प्रथम स्थान पर रही बालिकाओं द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी की गई एवं अध्यापिका मंच के कार्यों के बारे में स्टाल लगाई गई। साथ ही जिले की महिला शारीरिक शिक्षिकाओं ने आत्मरक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया गया।

पढ़ाई कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली ने शिक्षा विभाग की बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही बालिकाओं को प्रेरित किया कि पढकऱ आगे बढ़ें। आज सभी उच्च स्थान पर महिला एवं बालिकाएं अपना नाम रोशन कर रही हैं, इसलिए आपको भी अपना मेहनत करते हुए नाम ऊंचा करना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि बालिकाओं में मां पार्वती, दुर्गा व सरस्वती है, बस अपनी शक्ति व ताकत को पहचानना होगा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी शिक्षा प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। सभी महिलाओं का भी स्वागत किया। इस दौरान कमला शर्मा, मनीषा शर्मा, माधुरी गुप्ता, सीमा मीना, भारती गुप्ता आदि ने भी उदबोधन दिया। सहायक परियोजना समन्वयक कपूरचंद कोली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन कमला शर्मा एवं नवनीत शर्मा ने किया।