29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

न्यायालय के बाहर धरना जारी, महिला कार्मिकों ने किया अनशन,

न्यायिक कर्मचारी लगातार तीसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे

Google source verification

दौसा. जयपुर में सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की हत्या के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर दौसा न्यायक्षेत्र के समस्त कर्मचारी लगातार तीसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। वहीं दौसा मुख्यालय पर कार्यरत महिला कार्मिक कुन्ती देवी, प्रेम, हेम कुमारी, आशा, ईशा व नीरजा भैरवाल अनशन पर रही। इसी कड़ी में शनिवार को घनश्याम शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा, रामदयाल शर्मा व प्रेमसिंह क्रमिक अनशन पर रहेंगे।


सचिव जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों ने धरनास्थल पर रामधुनी की। मांगें नहीं माने जाने से कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है। धरना स्थल पर उत्साहसवर्धन के लिए संतोष जैन व धर्मेन्द्र शर्मा ने गीत-संगीत से कर्मचारियों में जोश भरा। इस दौरान चक्रपाल सिंह, जितेन्द्र, अनीस खान, घनश्याम शर्मा, संतोष व्यास, हरिनारायण चौधरी, ज्ञान सिंह स्वर्णकार, निहाल सिंह, मनुदेव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि संगठन की मांगों में प्रमुख रूप से सुभाष मेहरा के परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज करने, संबंधित पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच, हत्याकांड की सीबीआई जांच, गुलामी प्रथा समाप्त करने, 50 लाख का मुआवजा व सदस्य को नौकरी सहित अन्य हैं।