27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

राहुल गांधी ने महुवा में किया रात्रि विश्राम, अब जयपुर के लिए रवाना

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

महुवा/महुवा ग्रामीण. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार रात्रि को 9.&0 बजे महुवा पहुंचे। रात को होटल में ही विश्राम किया। बुधवार सुबह उठने के बाद से वे होटल में ही हैं। हेलीपेड पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सवा नौ बजे वे हैलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो गए।

 


रात को महुवा आकर वे सीधे होटल में प्रवेश कर गए। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वर्दी व सिविल में रोड पर गश्त में लगे रहे। होटल में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सह प्रभारी देवेन्द्र यादव सहित कई नेता साथ थे।

 

इधर, भरतपुर रोड स्थित एक निजी होटल पर सभी कमरों को सुरक्षा एजेंसी एसपीजी ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। वहीं राहुल गांधी के लिए होटल की पहली मंजिल पर कमरा नम्बर 112 व 114 को रिजर्व रखा गया है। डॉग स्क्वायड, सीआईडी, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग सहित गुप्त एजेंसियां सतर्क रही।

 


लिया सादा भोजन


होटल से मिली जानकारी अनुसार गांधी के भोजन में दाल मिक्स वेज, कड़ाई पनीर, रायता, चपाती, चावल व पापड़ सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। होटल में राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए &5 कमरे रखे गए हैं।

 


डेरा डाले हुए हैं आला अधिकारी


कस्बे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित जिले के लगभग करीब-करीब सभी थाना अधिकारी मय जाप्ते के महुवा में मौजूद हैं। कस्बे की लगभग सभी निजी होटलें बुक हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुलिस की बैठक लेकर सतर्कता के निर्देश दिए।

 


चेहरा दिखाने में होड़ में जुटे कार्यकर्ता
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेसी भी पूरे जिले से अपने समर्थकों के साथ चेहरा दिखाने की जुगत में लगे हुए हैं और शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं। अपने समर्थकों के साथ कस्बे में डेरा जमाए हुए रहे और वैर सभा स्थल तक पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई। इधर राहुल गांधी से मिलने के लिए भी कांग्रेसी नेता जुगाड़ लगाते नजर आए।

 

 

होटल का भी दादी-पोते से रहा है जुड़ाव


महुवा के जिस होटल में राहुल गांधी इस बार ठहरे, उस होटल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने भोजन खाया था। होटल संचालक दिनेश तांबी के पिता ब्रजबिहारी तांबी ने बताया कि खंडेलवाल होटल इस वर्ष में अपने पचास वर्ष पूरे कर रहा है और तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी तब महुवा आई थी तो उन्हें खाना भी यहीं से ही पहुंचाया गया था और अब चार दशक बाद उनके पौत्र राहुल गांधी भी इसी होटल में ठहर कर खाना खाएंगे।