21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल महाप्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

पार्क एवं यात्री विश्रामगृह का किया फीता काटकर उदघाटन

3 min read
Google source verification

दौसा

image

pramod awasthi

Mar 05, 2018

रेल महाप्रबंधक

बांदीकुई. उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक टीपीसिंह ने सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। राजगढ़ स्टेशन के समीप सीनीयर सैक्शन इंजीनीयर के ट्रेन की चपेट में आने से घायल होने के कारण महाप्रबंधक करीब दो घण्टे देरी से ढाई बजे स्पेशल ट्रेन से बांदीकुई पहुंचे। जहां उन्होंने हाल ही में प्लेटफार्म एक पर बनाए गए सुलभ कॉम्पलैक्स का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद यात्री प्रतिक्षालय एवं रेलवे कॉलोनी में बनाए गए बाल उद्यान का फीता काटकर उदघाटन किया।

महाप्रबंधक ने पार्क में लगाए गए झूले एवं व्यायाम करने से जुड़े उपकरणों का अवलोकन किया। जीएम ने पार्क में पौधरोपण कर रेलवे अधिकारियों को भी पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद लोको शाखा कार्यलय का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा एवं यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किए जाने की बात कही। जीएम के निरीक्षण से स्थानीय रेलवे अधिकारियों में भी हडक़म्प मचा रहा।

रेलवे अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद खड़े दिखाई दिए। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवान भी काफी संख्या में तैनात नजर आए। जीएम के आने पहले रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर जीएम के साथ निरीक्षण में मण्डल रेल प्रबंधक सौम्या माथुर, एडीआरएम हरीशचंंद मीणा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जेेएस मीणा, सहायक इंजीनीयर पवन कुमार जीआरपी थाना प्रभारी रमणलाल एवं सीएचआई अशोक भैरवाल सहित मण्डल स्तर के सभी रेलवे से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

जोन के अधीन बनाए जाएंगे 40 ओवरब्रिज
रेल महाप्रबंधक टीपीसिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रत्येक 100 किलोमीटर पर एक बड़ा स्टेशन होता है। इस दूरी के बीच आने वाले स्टेशन मात्र कॉमर्शियल होते हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी रेलवे सम्पत्ति का व्यवसायिक क्षेत्र में उपयोग किया जाएगा। इसके लिए रेल डवलपमेंट ऑथोरिटी अनुपयोगी पड़ी सम्पत्ति का सर्वे कर रिपोर्ट बना रही है। उन्होंने कहा कि जिन फाटकों से प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। उन 40 फाटकों पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। यदि इस दायरे में आगरा फाटक आता है। तो उस पर भी ओवरब्रिज का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्य सचिव से वार्ता भी किया जाना तय है। इसके अलावा यदि आगरा लाइन को केशोपुरा फाटक से गुल्लाना के समीप दिल्ली लाइन से जोडऩे का कोई प्रस्ताव है और सर्वे हुआ है तो उसकी भी जांच करा ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्क का निर्माण पानी के अभाव में टैंकरों से किया गया है और स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए पानी की सुविधा नहीं है। तो इसके लिए शीघ्र जल स्त्रौतों का निर्माण कराकर पानी की कमी दूर की जा सकेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया कराए जानेे के लिए जनता खाना खोल रखा है। यदि यहां जनता खाने पर नियमित यात्रियों को भोजन की सुविधा नहीं है। तो जांच कराकर सम्बंधित पर जुर्माना किया जाएगा। जिन रेलवे स्टेशनों पर यात्री भार अधिक है और फुट ओवरब्रिज सकड़ा पड़ता है। तो ऐसे स्टेशनों पर करीब 400 करोड़ रुपए फुट ओवरब्रिज निर्माण एवं विकास पर खर्च किए जाएंगे। इसमें बांदीकुई स्टेशन पर भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

इसके लिए नक्शा भी स्वीकृत हो चुका है। स्टेशन पर यात्रीभार को देखते हुए शीघ्र ही प्लेटफार्म दो पर भी शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का होनेे से अब कोच इंडिकेशन बोर्ड भी लगवाए जाएंगे। इससे यात्रियों को कौनसी ट्रेन में कौनसा कोच कहां आएगा की जानकारी मिल सकेगी। रेलवे स्टेशनों पर स्टॉलो पर कुछ ही कंपनी के अधिक मुनाफा वाले खाद्य पदार्थ बेचे जाने की बात पर जीएम ने कहा कि रेलवे की ओर से 38 ब्राण्डेड कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के लिए अधिकृत किए हैं। यदि ऐसा नहीं है तो मामले की जांच कराई जाएगी।