
Railway News: रेलवे की ओर से कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ब्लॉक सिग्नलिंग नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी व 09636 रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस जो 29 सितबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली 29 सितबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 12195 आगराफोर्ट-अजमेर 29 सितबर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी व गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगराफोर्ट 29 सितबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12414 जमूतवी-अजमेर जो 28 सितबर को जमूतवी से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी व गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जमूतवी 29 सितबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। वहीं ट्रेन संख्या 14662 जमूतवी-बाड़मेर जो 28 सितबर को जमूतवी से प्रस्थान करेगी। वह निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली रेलसेवा जो 28 सितंबर को भुज से प्रस्थान करेगी, ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जमूतवी रेलसेवा 29 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम जो 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
Updated on:
25 Oct 2024 09:30 am
Published on:
27 Sept 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
