25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election Live: दौसा में पीएम मोदी ने बजाया नगाड़ा तो झूम उठे किरोड़ी लाल

Rajasthan Election 2018: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दौसा जिले के नांगल प्यारीवास गांव स्थित मीना अथाई पर सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे...

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Dinesh Saini

Dec 06, 2018

Narendra Modi

दौसा। प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री Narendra Modi अलग ही अंदाज में नजर आए। दौसा में चुनाव सभा (Rajasthan Election 2018) के दौरान प्रधानमंत्री ने दो मिनट तक प्रदेश का पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा बजाया तो मंच पर मौजूद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) भी झूम उठे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दौसा जिले के नांगल प्यारीवास गांव स्थित मीना अथाई पर सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

इससे पहले मोदी हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर पहुंचे। किलेनुमा मंच के एक तरफ रखे ढोल-नगाड़ा को बजाकर कार्यक्रम का शंखनाद किया। बाद में डॉ. किरोड़ी ने भी नगाड़ा बजाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दौसा आए नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधन की शुरुआत ढूंढाड़ी भाषा में 'ईं दौसा में बिराजे भगवान मेहंदीपुर बालाजी और नीलकंठ महादेव को नरेन्द्र मोदी की ढोक’ से की। दौसा के बनेठा में तिरंगा के कपड़े बुनने को भी याद किया।

मोदी की सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहा। दूर-दराज से भारी संख्या में लोग मोदी को देखने व सुनने आए। मोदी को लेकर लोगों में खासा जुनून देखा गया।
लोगों में खुशी की लहर तब दौड़ पड़ी जब मोदी ने तीन बार पपलाज माता के जयकारे लगवाए। मोदी ने कहा कि 'मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज पपलाज माता के चरणों में आने का अवसर मिला, पपलाज माता के आशीर्वाद के साथ में सबसे पहले चाहूंगा कि आप पूरी शक्ति से पपलाज माता की जय लगाओ’।