दौसा. महुवा से बीजेपी के राजेन्द्र मीना 5 राउंड तक 309 वोट से आगे तो सिकराय से बीजेपी के विक्रम बांशीवाल चौथे राउण्ड तक 5885 वोट से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार दौसा से चौथे राउंड तक कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की 4393 बढ़त बनी हुई है तो लालसोट में 5 राउंड तक भाजपा के रामबिलास 16056 मतों से आगे चल रहे हैं। बांदीकुई में 6 राउंड तक कांग्रेस के जीआर खटाणा 4791 मतों से आगे हैं।