लालसोट. केद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रविवार दोपहर दौसा से निवाई जाते समय कुछ देर के लिए लालसोट रुके। इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार डीपीआर ठीक से बना कर भेजेगी, उसके एक माह में ही इसे राष्ट्रीय परियोजना नही उससे भी आगे का दर्जा दे देंगे। केद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के लालसोट पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। परशुराम मंदिर पर उनका विप्र समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की, जिसके बाद समाज की ओर उनका फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर समाज के लोगों ने अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी पर आराध्य भगवान श्री परशुराम जी की साधना स्थली आदि तीर्थ परशुराम कुण्ड के विकास में केन्द्र सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों में उनकी भूमिका एवं योगदान को लेकर भी आभार जताया।विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, सोनू बिनोरी, दिनेश जोशी, बालमुकंद शर्मा, सुधाकर शर्मा, कमलेश तिवाड़ी, राकेश सेडूलाई, दीपक सेडूलाई, अशोक हट्टिका, संजय कोराका, विनोद कोराका,महेश चांदपुर,एलएन भारद्वाज, चिराग जोशी,अशोक व्यास एवं गोविंद बगड़ी समेत कई जने मौजूद रहे।
केद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत का ज्योतिबा फूले सर्किल पर भाजपा नेता डॉ. जयसिंह मीना, सतेन्द्र सिंह इंदावा, चंद्रशेखर सोनी, विनोद सोनी समेत कई कार्यकताओं ने स्वागत किया एवं विभिन्न मामलों को लेकर ज्ञापन भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। डिडवाना बाइस मील पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामचरण पट्या, मुकेश रामगढ व धीरज फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।(नि.प्र.)