
बसवा कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने चिकित्सकों के आवास विभाग की लापरवाही के कारण 6 महीने बाद भी चिकित्सकों को नहीं मिल पाए। बल्कि आवासों में मापदंड के अनुसार कार्य नहीं होने के कारण घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुल गई। जानकारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसवा में पांच चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों को ठहरने के लिए सरकारी आवास नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कस्बे में किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता है। ऐसे में रात के समय मरीजों को चिकित्सक को दिखाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 70 लाख रुपए की लागत से चार आवास के लिए 21 फरवरी 2022 को शिलान्यास हुआ। इसके बाद 23 जून 2023 को चारों आवास तैयार होने पर तत्कालीन विधायक ने लोकार्पण कर दिया। लेकिन 6 माह बाद भी चिकित्सकों के आवास को अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द नहीं किए। इससे चिकित्सकों को किराए पर रहना पड़ रहा है।
घटिया निर्माण सामग्री की खुली पोल
आवासों के पीछे ही सेफ्टी टैंक के ऊपर रखी पट्टियां टूट कर टैंक में गिर गई। इससे टैंक खुला पड़ा हुआ है। दीवारों से जगह-जगह प्लास्टर गिरने लग गया। रात्रि प्रकाश के लिए तार तो लगा दिए लेकिन स्विच नहीं लगाए।
Published on:
06 Jan 2024 04:40 pm

बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
