23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

भाजपा को नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस फिर बनाएगी सरकार: मंत्री ममता भूपेश

गणेशपुरा रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी छात्रावास में किया पौधरोपण

Google source verification

दौसा. शहर के गणेशपुरा रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी छात्रावास में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंंत्री ममता भूपेश ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में भूपेश ने भाजपा के अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राजस्थान भाजपा को नहीं सहेगा। जनता को मूड कांग्रेस के पक्ष में है। प्रदेश सरकार के कार्यों के कारण जनता आशीर्वाद देगी और राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में हर कोई मुख्यमंत्री बना घूम रहा है। आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी जुट गई है।


भूपेश ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर भाजपा केन्द्र में सत्ता पर आई थी। इस झूठ की पोल खुल गई है। केन्द्र की भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है, जबकि राज्य सरकार शिविर लगाकर लोगों को महंगाई से राहत दे रही है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर भूपेश ने कहा कि राजस्थान में जो भी पीडि़त थाने में जाता है, उसकी एफआईआर दर्ज की जाती है। जबकि अन्य राज्य आंकड़े बढऩे के डर से ऐसा नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि अपराधों पर अंकुश लगे, इसके लिए ठोस कदम भी उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के मामले में भाजपा के नेता झूठी बातें कर राजनीतिकरण कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। इस दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, गिर्राज सैनी, भावना सैनी, दुर्गालाल सैनी सहित सैनी समाज के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।