25th Death Anniversary of Rajesh Pilot: पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर दौसा जिला मुख्यालय के पास नेशनल हाइवे-21 पर जीरोता-भंडाना स्थित स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में राजेश पायलट की पत्नी और पूर्व सांसद रमा पायलट और सचिन पायलट मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दिल्ली से भी पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे। राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए सभास्थल पर उनके जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। जिसके बाद आत्मा की शांति दो मिनट का मौन रखा।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 12 विधायक, 7 विधायक कैंडिडेट, एक सांसद और 3 सांसद प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी भड़ाना पहुंचे। जबकि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सभास्थल पहुंचे। उनके साथ बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया भी पहुंचे।
भरतपुर सांसद संजना जाटव, करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, विधायक मनीष यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, AICC सचिव धीरज गुर्जर, इंद्राज गुर्जर, निर्मल चौधरी, नसीम अख्तर इंसाफ, राकेश पारीक, सविता मीणा, पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उदयलाल आंजना, पूर्व विधायक गंगा देवी, जीआर खटाना, जोगिंदर अवाना, पीआर मीणा बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, हिंडौन विधायक अनिता जाटव, प्रशांत बैरवा भी सभास्थल पहुंचे।
11 जून 2000 की शाम नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट का निधन हुआ था। तब पायलट गाड़ी चला रहे थे और उनके साथ सिकराय के तत्कालीन विधायक महेंद्र मीणा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित दो अन्य लोग थे। जयपुर एयरपोर्ट जाते समय भंडाना के समीप ट्रक को ओवरटेक करते हुए एक रोडवेज बस कार के सामने आ गई थी। बचने के लिए पायलट ने कार को थोड़ा बायीं तरफ घुमाया, लेकिन उस साइड से जा रहे दूसरे वाहन को बारिश के बीच बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ने कार को ड्राइवर साइड में टक्कर मार दी। धमाके के साथ कार हाईवे पर पलट गई। हादसे में राजेश पायलट व उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी।
Updated on:
11 Jun 2025 02:45 pm
Published on:
11 Jun 2025 12:19 pm