
बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय के मुख्य द्वार पर लगा स्व.राजेश पायलट का हार्डिंग हटाए जाने पर सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष इन्द्रजीतसिंह प्रभाकर के नेेतृत्व में छात्रों कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गत दिनों कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप दीवार पर पायलट का हार्डिंग लगाया गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से हाॢडंग हटवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का नाम पर भी राजेश पायलट के नाम से है। ऐसे में यहां हार्डिंग लगाए जाना कोई अनुचित नहीं है, लेकिन कॉलेज प्रशासन तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं ंकिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र होर्डिंग को वापस नहीं लगाया गया तो आन्दोलन पर उतारू होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन को कई बार पत्र लिखकर पायलट की प्रतिमा लगाए जाने की मांग भी की गई, लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई है।
वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीणा का कहना है कि रविवार देर शाम अंधड़ आने के कारण मुख्य द्वार के समीप लगा होर्डिंग उडक़र गिर गया। जिसे सोमवार को वाापस लगवा दिया गया है। होर्डिंग को हटाने जैसी कोई बात नहीं है। छात्रसंघ अध्यक्ष इन्द्रजीतसिंह प्रभाकर को कई बार छात्रहितों में काम करने के लिए समझाइश कर चुके हैं,लेकिन बेबुनियाद झूठें आरोप लगाकर आए दिन नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन करता है।
इससे महाविद्यालय का शैक्षिक माहौल भी खराब होता है। छात्रसंघ अध्यक्ष को कॉलेज हित में सकारात्मक सोच रखते हुए काम करना चाहिए। इस मौके पर छात्र नेता बलराम गंगवाल, जीतू श्यालावास, अरविंद शर्मा, मनीष मीणा, मनजीतसिंह, सचिन कुमार मीणा, ज्ञानदास मीणा, छोटेेलाल गुर्जर एवं सुनील खेड़ा सहित अन्य छात्रों ने भी विरोध जताया।
पायल गुर्जर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
बांदीकुई. राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा की छात्रा पायल गुर्जर ने कक्षा पांच में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार शर्मा ने यह परीक्षा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित की गई थी। तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रा ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
Published on:
05 Mar 2018 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
