18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस स्थापना दिवस पर निकाली रैली

Rally organized on Police Foundation Day: शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए फ्लैग मार्च किया

2 min read
Google source verification
पुलिस स्थापना दिवस पर निकाली रैली

पुलिस स्थापना दिवस पर निकाली रैली

बांदीकुई. थाना पुलिस की ओर से राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर गुरुवार को थाने से रैली निकाली गई। पुलिस के जवानों ने कदम ताल मिलाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए फ्लैग मार्च किया। पुलिस की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन के लिए कामना की।

Rally organized on Police Foundation Day


फ्लैग मार्च सिकंदरा रोड, पीडल्यूडी तिराहा, आगरा फाटक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड एवं बसवा रोड होते हुए गुजरा। जहां लोगों को लॉक डाउन की पालना करने एवं घरों में रहने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने बाजार में सब्जी एवं राशन सामग्री खरीदने आने पर सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए कहा। इस मौके पर पुलिस वृत्ताधिकारी संजयसिंह चम्पावत एवं थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा भी मौजूद थे।

इसके अलावा स्काउट के कार्यकर्ता भी आगरा फाटक एवं शहर के प्रमुख मार्गों पर खड़े होकर अनावश्यक आने वाले लोगों को समझाइश करते दिखाई देने लगे हैं। जो भी दुपहिया वाहन चालक मास्क लगाकर नहीं आता है, उनको रोककर मास्क मुहैया कराते हैं। इसी प्रकार नगरपालिका पार्षद दिनेश जांगिड़ की ओर से वार्ड 21 में घर-घर जाकर लोगों को मास्क वितरित किए और लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा। (ए.सं.)

Rally organized on Police Foundation Day

कोरोना रोकथाम में जुटे हैं ग्रामीण


गुल्लाना(बसवा). कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर ग्रामीण भी जागरुक हो गए हैं। स्वयं के स्तर पर ही सोडियम हाइपोक्लोराइड का गली-मोहल्लों में छिडक़ाव करा रहे हैं तो घरों में ही मास्क बनाकर ग्रामीणों को मुहैया कराकर बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव के युवाओं ने 90 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर जरुरतमंद लोगों को करीब 133 राशन सामग्री किट वितरित किए। व्याख्याता ज्योति मीणा व मिथलेश मीणा द्वारा घर पर ही करीब डेढ़ हजार मास्क बनाकर गांव-ढाणियों में वितरित किए गए। ग्रामीण श्रीराम मीणा स्वयं के खर्चे पर टैंकर मंगवाकर गांव में स्थित सूखी पड़ी खेळों में पानी भरवा रहा है। इससे बेजुबानों को गर्मी में पानी की समुचित सुविधा मिल सके। वहीं पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए।

Rally organized on Police Foundation Day


सरपंच उर्मिला देवी ने बताया कि पंचायत शिक्षा अधिकारी बनवारीलाल मीणा द्वारा ग्रामीणों को साबुन मुहैया कराए गए। बाहर से आए 133 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। ये लोग होम आइसोलेट है। ग्रामीण भी बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी बनाए गए हैं। प्रणवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराए जाने के लिए भाजपाई व अन्य लोग प्रयासरत हैं।

Rally organized on Police Foundation Day