लालसोट. क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर देह शोषण के आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को पोक्सो के तहत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी में पीडि़ता ने आरोपी पर शादी के बाद फोटो वीडियो वायरल करने के भी आरोप लगाए हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया है कि करीब चार साल पूर्व अप्रेल 2019 में आरोपी उसे घर दिखाने के बहाने ले गया और खेत पर ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक्स में कुछ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो वीडियो बना लिए।
इसके बाद आरोपी शादी करने का झांसा देता रहा और शादी के लिए उम्र कम होने की बात कहते हुए उसके साथ मनमर्जी करता रहा। पीडि़ता ने प्राथमिकी में बताया है कि इस दौरान उसकी शादी हो गई। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो आरोपी ने उसके पति को फोन पर कहा कि उक्त युवती उसकी पत्नी है, इसे वापस भेज दो, जिसके बाद आरोपी ने फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। थानाधिकारी ने बताया प्रकरण दर्ज करते अनुसंधान जारी है, फोटो वीडियो वायरल करने के आरोपों को लेकर अभी तक कोई साक्ष्य पेश नहीं किए गए हैं। (नि.प्र.)